NET - आज नेट देंगे हजारों अभ्यर्थी



वरिष्ठ संवाददाता, हिसार : राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा को लेकर जीजेयू प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। रविवार को होने वाली परीक्षा के लिए रोडवेज ने भीड़ के अनुसार रूट पर बस लगाने और पुलिस ने नकल व सिस्टम को सही रखने के लिए भारी पुलिस बल परीक्षा केंद्रों पर तैनात किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से करवाई जा रही पहली परीक्षा की वीडियोग्राफी भी होगी। 

जीजेयू को पहली बार नेट की परीक्षा करवाने का मौका मिला हे। दस हजार 186 विद्यार्थियों द्वारा दी जाने वाली परीक्षा के लिए 26 केंद्र बनाए गए है। पुलिस की तरफ से इन सभी केंद्रों में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा रोडवेज ने भी पूरे इंतजाम कर लिए है। एक साथ शहर में आने वाले दस हजार युवाओं को बस से सफर करने में परेशानी न हो इसको लेकर हर रूट पर बसें एकदम चलने के लिए तैयार रहेंगी। वहीं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा नियुक्त किए गए आब्जवर्स की तरफ से सभी परीक्षा केंद्र की शनिवार को निरीक्षण भी किया। जीजेयू के कुलपति डॉ. एमएल रंगा ने कहा कि परीक्षा को लेकर पूर्ण इंतजाम है। किसी प्रकार की परीक्षार्थी को दिक्कत न हो इस लिए हर जानकारी उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

परीक्षा केंद्रों को होगी वीडियोग्राफी

पहली बार होने वाली परीक्षा को लेकर जीजेयू प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दी है। परीक्षा में किसी प्रकार

कोई गड़बड़ न हो इसके लिए सभी परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी भी रहेंगे। हर चीज को रिकार्ड किया जाएगा।

परीक्षा केंद्र की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध

नेट के परीक्षा केंद्र किस जगह है उसकी पूरी जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई है। इससे परीक्षार्थी को जगह ढूंढने व पूछने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी।

यहां बनाए परीक्षा केंद्र

जीजेयू, दयानंद कॉलेज, राजकीय कॉलेज, लाहौरिया स्कूल, जेएन गोयंका स्कूल, लाहौरिया स्कूल, एफसी कॉलेज, जाट कॉलेज, जगन्नाथ आर्य स्कूल, यशोदा स्कूल, महाराजा अग्रसेन स्कूल, पॉलीटेक्नीक, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, विश्वास स्कूल, न्यू यशोदा पब्लिक स्कूल, सीएवी आर्य स्कूल आदि सेंटर होंगे।

पुलिस ने की ट्रैफिक व्यवस्था

पुलिस प्रवक्ता हरीश भारद्वाज ने बताया कि सभी थाना प्रभारी को ट्रैफिक व परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था रखने के लिए निर्देश दिए गए है। शहर में विभिन्न चौराहों पर करीब 82 पुलिस कर्मचारी ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करेंगे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age