परीक्षार्थियों को दलालों ने बेची थी कुंंजी
एचटेट के दौरान दलालों ने परीक्षार्थियों को एक से डेढ़ लाख रुपए में उत्तर कुंजी बेची थी। परीक्षा के दौरान करीब दो दर्जन परीक्षार्थियों के पास उत्तर कुंजी पाई गई थी। शुरुआत में बोर्ड प्रशासन ने जांच कर दावा किया था कि दलालों ने सिर्फ रुपए कमाने के लिए परीक्षार्थियों को गुमराह किया। बाद में फतेहाबाद के डीसी डॉ. साकेत कुमार ने शिक्षा विभाग के वित्तायुक्त व बोर्ड को रिपोर्ट भेजी थी। इसमें बताया गया था कि प्रश्नों के उत्तर काफी मिलते-जुलते हैं। उन्होंने जांच कराने की सिफारिश की थी।
॥एचटेट परीक्षा का परिणाम 14 या 15 जुलाई को निकाला जाएगा। इसी दिन आंसर-की (उत्तर कुंजी) भी ऑनलाइन की जाएगी। सभी प्रश्न पत्रों में एक--दो प्रश्न ऐसे आए हैं, जिनके दो जवाब ठीक हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों को ग्रेस माक्र्स दिए जाएंगे। अभी एक्सपर्ट प्रश्न-पत्रों की जांच में जुटे हैं। डॉ. अंशज सिंह, सचिव हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड
एचटेट परीक्षा
भास्कर न्यूज त्न भिवानी
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के परिणाम का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड 14 या 15 जुलाई को एचटेट का परिणाम निकालने जा रहा है।
बोर्ड प्रशासन ने रिजल्ट के साथ ही उत्तर कुंजी भी ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है। 25 और 26 जून को हुए एचटेट में प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर लेवल पर तीन लाख 79 हजार 781 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। पीआरटी के लिए एक लाख 23 हजार 472 परीक्षार्थियों, टीजीटी के लिए एक लाख 64 हजार 388 और पीजीटी के लिए 90 हजार 21 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट की परीक्षा तीन लेवल प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पर ली थी। सभी लेवल पर पांच-पांच कोड दिए गए थे। बोर्ड सूत्रों के अनुसार सभी प्रश्न पत्रों में कुछ प्रश्न गलत पाए हैं। यहां प्रश्न गलत का मतलब है कि ऐसे प्रश्न जिनके दो सही जवाब ऑप्शन में थे। इसके अलावा कुछ प्रश्न ऐसे भी पाए गए हैं, जिनका कोई भी जवाब सही नहीं था। ऐसे प्रश्न अलग करने के लिए विशेषज्ञ कार्य कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment