गैरहाजिर को भी इंटरव्यू में अंक :

भक्त फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के हॉस्टल वार्डन की भर्ती में गड़बड़ी

लिखित परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर वालों को साक्षात्कार में मिले सबसे कम नंबर

अनुभव प्रमाण पत्र पर सवाल

देवेंद्र सैनीत्न गोहाना
भक्त फूलसिंह महिला विश्वविद्यालय द्वारा हॉस्टल वार्डन की भर्ती में सभी नियमों को ताक पर रख दिया गया। भर्ती के लिए गठित कमेटी ने उन उम्मीदवारों के भी साक्षात्कार में नंबर लगा दिए, जो इंटरव्यू के लिए आए ही नहीं थे। वहीं लिखित परीक्षा में जिन उम्मीदवारों ने सबसे ज्यादा नंबर लिए थे, उन्हीं उम्मीदवारों को इंटरव्यू में सबसे कम नंबर दिए गए हैं। यह पूरा खुलासा आरटीआई से संभव हो पाया है। भर्ती में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लगाए जाने की भी संभावना जताई रही है।

खानपुर कलां स्थित भगत फूलसिंह महिला विश्वविद्यालय आरंभ से ही विवादों से घिरा रहा है। विपक्ष द्वारा नौकरियों में भाई-भतीजावाद व रुपये के बदले नौकरी देने के खुले आरोप लगे हैं। अब आरटीआई ने हॉस्टल वार्डन की भरती में हुई गड़बड़ी का खुलासा किया है। इस खुलासे के बाद विवि प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि दो लोगों ने इस मामले को लेकर कोर्ट की भी शरण ली है। मामले का खुलासा करने वालों पर चुप रहने के लिए भी दबाव डाला जा रहा है। आरटीआई कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि भर्ती में जहां भारी अनियमितताएं बरती गई हैं। वहीं रुपयों का भी लेन-देन हुआ है।

भर्ती के लिए विवि प्रशासन द्वारा विवि की कुलसचिव आशा कादियान की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया था। विवि ने हॉस्टल वार्डन के लिए 5 जनवरी 2013 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया, जबकि 24 जनवरी को लिखित परीक्षा पास करने वाली उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था।
दस उम्मीदवारों के लिए ली थी परीक्षा : विवि द्वारा हॉस्टल वार्डन के 10 पदों के लिए लिखित परीक्षा ली गई थी। इनमें से 5 पद सामान्य वर्ग के थे। जबकि 2 पद अनुसूचित जाति, 2 पद पिछड़ा वर्ग के ए व बी वर्ग तथा 1 पद ईएसएम के लिए आरक्षित था।

इन पदों के लिए कुल 53 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की थी। जबकि विवि ने इनमें से 52 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया था।

जिनमें से अनुसूचित जाति के 2 उम्मीदवारों को छोड़ कर सामान्य वर्ग के 5, पिछड़ा वर्ग ए व बी केटेगरी के 1-1 व ईएसएम के 1 पद पर नियुक्ति कर ली गई है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age