शाहाबाद मारकंडा, 8 जुलाई (निस) । हरियाणा राज्य विज्ञान अध्यापक संगठन के पूर्व प्रदेश प्रैस सचिव रवि जेतली के अनुसार हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा 5548 एलीमैंटरी मिडल हैड नियुक्त करने के उपरांत सीनियर सैकेंडरी पाठशालाओं में प्रिंसीपलों के आचरण के कारण तनाव और टकराव का माहौल पैदा हो गया है जिससे शैक्षणिक वातावरण सुधरने की बजाय और खराब हो गया है। स्थिति यह बनी है कि सीनियर सैकेंडरी स्कूलों के पिं्रसीपल नवनियुक्त एलीमैंटरी मिडल हैड को मिडल हैड स्वीकार करने को तैयार ही नहीं हैं। उनको न तो अलग से कोई हाजरी रजिस्टर प्रदान किया गया है और न ही उनके अधीन आने वाले कर्मचारियों को उनके हवाले किया गया है।
अब तक सरकार की ओर से एलीमैंटरी स्कूलों के डी.डी.ओ. की जिम्मेवारी किसी को भी प्रदान नहीं की गई है। कई प्रिंसीपलों ने तो एलीमैंटरी मिडल हैड का वेतन भी नहीं निकाला मगर उनके अधीन आने वाले अन्य कर्मचारियों का जून मास का पूरा वेतन निकलवा लिया।
जेतली ने सरकार से इस बारे तुरंत स्थिति स्पष्ट करने को कहा है कि सभी एलीमैंटरी मिडल मुखियाओं के नियुक्ति नियम समान हैं या सीनीयर सैकेंडरी स्कूलों में नियुक्त एलीमैंटरी हैड के लिए सेवा शर्तें भिन्न हैं।
एलीमेंटरी मिडल हैड की नियुक्ति से स्कूलों में टकराव की स्थिति
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment