HTET RESERVATION

एचटेट की पास प्रतिशतता में इस बार भी जाट सहित ओबीसी जातियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि इस बार पहली बार शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों को शिक्षा बोर्ड प्रशासन 5 प्रतिशत की छूट देने जा रहा है। अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को पूर्व की भांति पांच प्रतिशत की छूट का लाभ मिलता रहेगा।

पूरे प्रदेश के इस बार 3 लाख 79 हजार छात्रों ने एचटेट दिया है। सामान्य वर्ग के छात्रों को एचटेट पास करने के लिए 60 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। एचटेट के कुल अंक 150 है और पास होने के लिए कम से कम 90 अंक हासिल करना जरूरी है। फिजिकल हैडीकैप व एससी वर्ग के छात्रों को पांच प्रतिशत की छूट दी गई है। इस वजह से उन्हें 83 अंक हासिल करने पर पास कर दिया जाएगा। इस बारे में शिक्षा बोर्ड के उच्चाधिकारी ने पुष्टि की है।

एचटेट देने वाले विकलांग छात्रों की संख्या

कैटेगरी-1 में - 2704

कैटेगरी-2 में - 2269

कैटेगरी-3 में- 1417

एचटेट देने वाले एससी छात्रों की संख्या

कैटेगरी-1 में - 20174

कैटेगरी-2 में - 22148

कैटेगरी-3 में- 12019

एचटेट देने वाले कुल छात्रों की संख्या

कैटेगरी-1 में - 1.24 लाख

कैटेगरी-2 में - 1.64 लाख

कैटेगरी-3 में- 92 हजार

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.