एचटेट की पास प्रतिशतता में इस बार भी जाट सहित ओबीसी जातियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि इस बार पहली बार शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों को शिक्षा बोर्ड प्रशासन 5 प्रतिशत की छूट देने जा रहा है। अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को पूर्व की भांति पांच प्रतिशत की छूट का लाभ मिलता रहेगा।
पूरे प्रदेश के इस बार 3 लाख 79 हजार छात्रों ने एचटेट दिया है। सामान्य वर्ग के छात्रों को एचटेट पास करने के लिए 60 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। एचटेट के कुल अंक 150 है और पास होने के लिए कम से कम 90 अंक हासिल करना जरूरी है। फिजिकल हैडीकैप व एससी वर्ग के छात्रों को पांच प्रतिशत की छूट दी गई है। इस वजह से उन्हें 83 अंक हासिल करने पर पास कर दिया जाएगा। इस बारे में शिक्षा बोर्ड के उच्चाधिकारी ने पुष्टि की है।
एचटेट देने वाले विकलांग छात्रों की संख्या
कैटेगरी-1 में - 2704
कैटेगरी-2 में - 2269
कैटेगरी-3 में- 1417
एचटेट देने वाले एससी छात्रों की संख्या
कैटेगरी-1 में - 20174
कैटेगरी-2 में - 22148
कैटेगरी-3 में- 12019
एचटेट देने वाले कुल छात्रों की संख्या
कैटेगरी-1 में - 1.24 लाख
कैटेगरी-2 में - 1.64 लाख
कैटेगरी-3 में- 92 हजार
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment