नहीं बढ़ा सकेंगे हाजिरी
हाजिरी बिगाड़ेगी ग्रेड
डीएड
जिनके 90 दिन नहीं हुए, उन्हें अभी और जाना होगा स्कूल, बोर्ड ने की ग्रेडिंग की तैयारी
भास्कर न्यूज त्न भिवानी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से पहली बार कराई जा रही डीएड इंटर्नशिप का पहला बैच 15 जुलाई को खत्म होने जा रहा है।
अब बोर्ड ने इंटर्नशिप कर रहे सभी डीएड विद्यार्थियों के लिए निर्देश दिए है कि जो विद्यार्थी 90 कार्यदिवस में स्कूल गए है, उन्हीं की इंटर्नशिप पूरी मानी जाएगी। जिनके 90 कार्य दिवस पूरे नहीं हुए है, उन्हें अभी और इंटर्नशिप के लिए स्कूल जाना होगा। बोर्ड ने 15 जुलाई को खत्म हो रहे इंटर्नशिप के पहले बैच को ग्रेडिंग देने की भी तैयारी कर ली है। इसके लिए शिक्षा विभाग के पास बाकायदा प्रोफार्मा भेज दिया है। जिसमें मुख्य शर्त इंटर्नशिप कर रहे डीएड विद्यार्थियों को कम से कम 90 दिन कार्यदिवस का अनुभव जरूर हो।
॥ डीएड इंटर्नशिप 15 जुलाई को समाप्त हो रही है। बोर्ड ने 90 दिन की न्यूनतम इंटर्नशिप का दायरा बनाया है। जिन इंटर्न की 15 जुलाई को 90 दिन हो जाएंगे, उनकी इंटर्नशिप पूरी मान ली जाएगी। जिन्हें 90 दिन नहीं हुए है, उन्हें न्यूनतम 90 दिन पूरे करने का मौका रहेगा। कार्यदिवस व मूल्यांकन प्रपत्र के आधार पर विद्यार्थियों को ग्रेडिंग दी जाएगी।ञ्जञ्ज डा. अंशज सिंह, सचिव हरियाणा शिक्षा बोर्ड
बोर्ड प्रशासन ने न्यूनतम इंटर्नशिप का दायरा 90 दिन तक सीमित कर दिया है। यानी अब ग्रेड अच्छा करने के चक्कर में यदि कोई विद्यार्थी अपना इंटर्नशिप पीरियड बढ़वाना चाहे तो भी नहीं बढ़वा सकता। बोर्ड ने 15 जुलाई को इंटर्नशिप समाप्ति का दिन तय किया है। यानि जिन परीक्षार्थियों के 15 जुलाई को 90 या उससे अधिक दिन हो गए हैं, उन्हें स्कूल से मुक्त कर दिया जाएगा। जिनके 90 दिन पूरे नहीं हुए, उन्हें सिर्फ न्यूनतम दिन ही पूरे करने का मौका मिलेगा। 90 दिन होते ही स्कूलों को उन्हें कार्य मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
इंटर्नशिप का विरोध करने वाले जो विद्यार्थी कम कार्यदिवस में स्कूल गए हैं, उनका ग्रेड बिगडऩे वाला है। बेहतर पढ़ाने व मूल्यांकन प्रपत्र में बेहतर अंक हासिल करने के बावजूद हाजिरी उनका ग्रेड बिगाड़ेगी। ग्रेडिंग का फार्मूला बोर्ड प्रशासन ने शिक्षा विभाग के पास भेज दिया है। फार्मूला यह रहेगा कि यदि किसी इंटर्न ने मूल्यांकन प्रपत्र में चार अंक प्राप्त किए हैं, 124 दिन टीचिंग की है। तो गे्रड निकालने के लिए चार गुणा 124 भाग 180 किया जाएगा यानी 2.75। इसलिए अंतिम ग्रेड तीन होंगा। जो अच्छे की श्रेणी में आता है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment