शिक्षकों की पदोन्नति में बाधा बनी शर्तों को हटाया जाए


अध्यापक संघ की राज्य कमेटी की रोहतक में बैठक 

शिक्षकों के पदोन्नति में बाधा बन रही अनिवार्य शर्तों को हटाने की मांग को लेकर हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ-70 की राज्य कमेटी ने रविवार को यहां बैठक की। संघ के पदाधिकारियों ने उत्तराखंड के बाढ़ पीडि़तों के लिए एक दिन का वेतन देने का निर्णय भी लिया।

मीटिंग में संघ के प्रदेश अध्यक्ष जवाहर लाल गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार आए दिन शिक्षक विरोधी नीतियां लागू कर उन्हें अपने खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर कर रही है। शिक्षा विभाग की ओर से पदोन्नति के लिए संबंधित विषय में एमए और एमएससी की शर्त लगाना तर्कहीन है। इससे सैकड़ों शिक्षकों की पदोन्नति लटक गई है। सरकार की इस नीति से शिक्षक वर्ग में खासा रोष है। अगर सरकार ने अपनी नीतियों में बदलाव नहीं किया तो शिक्षक वर्ग संघर्ष को मजबूर हो जाएगा। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने बताया कि मिडिल स्कूलों के मुखियाओं की दूसरी सूची जारी न करने से शिक्षकों में रोष है। जिस तरह विभाग ने मिडिल मुखिया और एबीआरसी के मामलों में काउंसलिंग के दौरान वरिष्ठता के आधार पर स्टेशन दिए, उसी तरह सामान्य स्थानांतरण में भी वरिष्ठता का ख्याल रखा जाना चाहिए

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.