भावी शिक्षकों की परीक्षा में प्रदेश का झज्जर
जिला कैटेगरी-1 में अव्वल रहा। जबकि कैटेगरी-2 में
रोहतक व केटेगरी-3 में पंचकूला ने बाजी मारी है।
सबसे फीसडी जिलों की बात करें तो कैटेगरी-1 व 2
में यमुनानगर, कैटेगरी-3 में मेवात का नाम है।
दो कदम आगे चले तो इस बार भी महिलाएं पुरूषों से
कई मील आगे रही हैं। कैटेगरी-1 में जहां झज्जर
11.12, कैटेगरी-2 में रोहतक 1.86, कैटेगरी-3 में
कुरुक्षेत्र 3.33 प्रतिशत के साथ प्रथम रहा।
जिलावार स्थिति यह रही। अंबाला 7.13,
कैटेगरी -2 में 1.03, कैटेगरी-2.98,
भिवानी कैटेगरी-1 में 9.81, कैटेगरी-2, 1.46,
कैटेगरी-3, 2.47, फरीदाबाद कैटेगरी-1 में 9.15,
कैटेगरी-2 में 1.18, कैटेगरी-3 में 2.71, फतेहाबाद
कैटेगरी-1 में 10.16, कैटेगरी-2 में 1.92, कैटेगरी-3
में 3.01, गुड़गांवा कैटेगरी-1 में 10.22, कैटेगरी-2 में
1.25, कैटेगरी-3 में 2.00, हिसार कैटेगरी-1 में
9.94, कैटेगरी-2 में 1.44, कैटेगरी-3 में 2.82,
झज्जर कैटेगरी-1 में 11.12, कैटेगरी-2 में 1.54,
कैटेगरी-3 में 2.15, जींद कैटेगरी-1 में 9.02,
कैटेगरी-2 में 1.14, कैटेगरी-3 में 2.47, करनाल
कैटेगरी-1 में 7.09, कैटेगरी-2 में 0.99, कैटेगरी-3 में
2.37, कैथल कैटेगरी-1 में 9.45, कैटेगरी-2 में 1.42,
कैटेगरी-3 में 2.65, कुरूक्षेत्र कैटेगरी-1 में 7.37,
कैटेगरी-2 में 1.05, कैटेगरी-3 में 3.33, महेन्द्रगढ़
कैटेगरी-1 में 8.93, कैटेगरी-2 में 0.97, कैटेगरी-3 में
2.17, पंचकूला कैटेगरी-1 में 9.18, कैटेगरी-2 में
1.58, कैटेगरी-3 में 4.11, पानीपत कैटेगरी-1 में
8.36, कैटेगरी-2 में 1.23, कैटेगरी-3 में 2.43,
रेवाड़ी कैटेगरी-1 में 8.96, कैटेगरी-2 में 0.91,
कैटेगरी-3 में 1.08, रोहतक कैटेगरी-1 में 10.35,
कैटेगरी-2 में 1.86, कैटेगरी-3 में 2.72,
सिरसा कैटेगरी-1 में 8.02, कैटेगरी-2 में 1.72,
कैटेगरी-3 में 3.17, सोनीपत कैटेगरी-1 में 10.09,
कैटेगरी-2 में 1.75, कैटेगरी-3 में 2.44, यमुनानगर
कैटेगरी-1 में 6.46, कैटेगरी-2 में 0.66, कैटेगरी-3 में
1.92, मेवात कैटेगरी-1 में 6.49, कैटेगरी-2 में 0.86,
कैटेगरी-3 में 1.01, पलवल कैटेगरी-1 में 6.75,
कैटेगरी-2 में 0.68, कैटेगरी-3 में 1.44 प्रतिशत
रहा। महिला व पुरुषों के जिलावार प्रतिशत पर नजर
दौड़ाए तो अम्बाला, फरीदाबाद, गुड़गांव, हिसार,
झज्जर, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, पानीपत, रेवाड़ी,
रोहतक, सोनीपत, पलवल आदि 12 जिलों में
महिलाओं ने सभी कैटेगरी में बाजी मारी है।
एचटेट में झज्जर व रोहतक छाए
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment