133 लेक्चरर्स बनेंगे प्राचार्य
वरियता कोड 477 से 610 तक वाले लेक्चरर
को किया प्रमोट
अमरजीत कुंडू, फतेहाबाद
शिक्षा विभाग हरियाणा ने स्कूलों में प्रिंसिपल के खाली पदों को भरने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए विभाग ने वरियता कोड 477 से 610 तक वाले लेक्चरर्स को प्रिंसिपल नियुक्त करेगा। उपरोक्त वरियता कोड वाले लेक्चरर्स को अपने दस्तावेज 20 जुलाई तक विभाग में जमा करवाने हैं। ज्ञात रहे शिक्षा विभाग वरियता कोड 476 तक पहले ही पदोन्नति देकर प्राचार्य नियुक्त कर चुका है। इस समय प्रदेश के स्कूलों में लगभग 1300 प्रिंसिपल कार्यरत हैं जबकि लगभग 1800 प्रिंसिपल की आवश्यकता है। खाली पड़े 500 पदों पर शिक्षा विभाग ने नियुक्तियां करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिले में प्रिंसिपल पद पर प्रमोट होने वाले दो लेक्चरर है। जीजीएसएसएस
फतेहाबाद की राजनीतिक विज्ञान की लेक्चरर वरियता कोड 553 ज्योति चौधरी व जीएसएसएस टोहाना की राजनीतिक विज्ञान की लेक्चरर वरियता कोड 588 अंजु बाला को लेक्चरर से प्रमोट कर प्राचार्य बनाया जाएगा।
67-33 का रहेगा अनुपात
प्रमोशन पाकर प्राचार्य बनने वालों में लेक्चरर्स के साथ हाई स्कूलों के हैडमास्टर भी शामिल हैं। प्राचार्य के पद पर प्रमोट होने वालों में 33 फीसदी लेक्चरर्स व 67 फीसद हाई स्कूलों के हैडमास्टर होंगे।
जिलों में नियुक्त होने वाले प्रिंसिपल की संख्या
करनाल- 6, सोनीपत- 9, यमुनानगर- 4, रेवाड़ी- 9, सिरसा- 4, कैथल- 7, पलवल- 8, रोहतक- 4, कुरुक्षेत्र- 10, जींद- 5, पानीपत- 5, गुडग़ांव- 6, हिसार- 13, अंबाला- 7, भिवानी- 10, महेंद्रगढ़- 4, पंचकुला- 4, फरीदाबाद- 11, मेवात- एक, फतेहाबाद-2, झज्जर- 4 है।
दस्तावेज वेरिफिकेशन के बाद दी जाएगी नियुक्ति : डीईईओ
कार्यकारी डीपीसी यज्ञदत्त वर्मा ने कहा कि विभाग ने जिन लेक्चरर्स को प्रमोट
किया है, उनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उन्हें प्राचार्य के पद पर नियुक्ति दी जाएगी।
शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment