•अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने दसवीं के खराब रिजल्ट के मामले में अफसरों पर अपने तेवर कड़े कर दिए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) पर खराब रिजल्ट का ठीकरा फोड़ दिया गया है। रिजल्ट नहीं सुधरा तो डीईओ पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी तय है। राज्य भर के शिक्षा अधिकारियों की बैठक में मंत्री ने साफ कर दिया है कि डीईओ की खराब मानीटरिंग के चलते रिजल्ट खराब आया है।
हरियाणा में 55 फीसदी बच्चे ऐसे हैं जिनकी एक या दो विषय में रीअपीयर आई है। इन मामलों में सभी प्रिंसिपल उनके लिए एक्स्ट्रा क्लास का प्रावधान करेंगे। जिससे सितंबर में रीअपीयर होने वाले बच्चों का रिजल्ट सुधारा जा सके। मंत्री ने कहा कि डीईओ प्रदर्शन में सुधार नहीं कर सके तो उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। खंड शिक्षा अधिकारियों की भी इस बावत जवाबदेही तय की जाएगी। जिन स्कूलों में अध्यापकों की कमी है वहां पर आवश्यकता अनुसार अध्यापकों की अस्थायी प्रतिनियुक्ति के लिए डीईओ अधिकृत हैं।
ऐसी प्रतिनियुक्ति की जानकारी विभाग की वेबसाइट पर भी डाली जानी चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्कूलों में ड्राप आउट के मामलों की भी मानीटरिंग की जाए। यदि कोई बच्चा बीच में ही स्कूल छोड़ जाता है तो कारणों का पता लगाने के लिए स्कूल मुखिया की जवाबदेही तय की जाए।
कोट:
हमने लगभग सभी स्कूलों में दसवीं की किताबें भिजवा दी हैं। ग्यारहवीं और बारहवीं की किताबें भी जुलाई माह में ही पहुंच जाएंगी। इसके अलावा स्कूलों में डयूल डेस्क और मिड डे मील की उपलब्धता भी सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।
गीता भुक्कल शिक्षा मंत्री, हरियाणा
हमने लगभग सभी स्कूलों में दसवीं की किताबें भिजवा दी हैं। ग्यारहवीं और बारहवीं की किताबें भी जुलाई माह में ही पहुंच जाएंगी। इसके अलावा स्कूलों में डयूल डेस्क और मिड डे मील की उपलब्धता भी सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।-गीता भुक्कल शिक्षा मंत्री हरियाणा
चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग की बैठक लेतीं मंत्री गीता भुक्कल।
रिजल्ट नहीं सुधरा तो कार्रवाई शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने बैठक में दिए संकेत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment