हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएड
(डिप्लोमा इन एजुकेशन) की इंटर्नशिप में
विद्यार्थियों के स्कूल सलेक्शन की काउंसलिंग
ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए वेब
एप्लीकेशन तैयार कराया जाएगा। वेब एप्लीकेशन
तैयार करने और बोर्ड निर्देशानुसार काउंसलिंग
का जिम्मा किसी प्राइवेट
कंपनी को सौंपा जाएगा। बोर्ड ने वेब एप्लीकेशन के
लिए सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनियों से 22 जुलाई
तक टेंडर मांगे हैं। बोर्ड को करीब 20 हजार
विद्यार्थियों की काउंसलिंग होने की उम्मीद है।
इस बार रहेंगे अधिक ऑप्शन
बोर्ड की ओर से पिछले वर्ष डीएड इंटर्नशिप शुरू
की गई थी। छह महीने की इंटर्नशिप का जमकर
विरोध हुआ था और विद्यार्थियों ने बोर्ड
कार्यालय भवन के अंदर ही धरना दिया था। उस
समय बोर्ड ने लड़कियों से तीन स्कूलों के ऑप्शन
और लड़कों से तीन ब्लॉकों के ऑप्शन मांगे थे। कई
विद्यार्थियों को दूर-दराज के क्षेत्रों में इंटर्नशिप
सेंटर दिए गए थे। डीएड इंटर्नशिप का दूसरा बैच
अगस्त के आरंभ में शुरू होगा। इसके लिए जुलाई के
अंत में आवेदन मांगे जाएंगे।
विद्यार्थियों को पिछली दफा हुई परेशानियों से
सबक लेते हुए बोर्ड प्रशासन ने इस बार
विद्यार्थियों को पास ही इंटर्नशिप सेंटर देने
का निर्णय लिया है।
॥डीएड इंटर्नशिप के सेंटर देने के लिए काउंसलिंग
करवाई जाएगी। काउंसलिंग के लिए वेब एप्लीकेशन
तैयार करवाने के लिए सॉफ्टवेयर
निर्माता कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं।
विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए अधिक ऑप्शन
दिए जाएंगे।ञ्जञ्ज डॉ. अंशज सिंह, सचिव
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड
डीएड इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment