CRP program report

सरकारी स्कूलों में कक्षा तत्परता कार्यक्रम (सीआरपी) में संचालित गतिविधियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर लिया गया। कैथल जिले को सर्वाधिक 12 व पलवल को सबसे कम 1 गोल्ड मिला। पांच जिलों को बेस्ट परफारमेंस का खिताब दिया गया। जो भागीदार स्कूल गोल्ड व सिल्वर से वंचित रह गए उन्हें प्रशंसा पत्र मिलेगा।1विद्यालय शिक्षा निदेशालय से राजकीय विद्यालयों में प्रवेश उत्सव मनाने के साथ ही सीआरपी गतिविधियां संचालित करने के आदेश बीते मार्च माह में जारी किए गए। निदेशालय से पहली से लेकर 12 वीं कक्षा तक के मॉड्यूल का दो दो सेट स्कूल को उपलब्ध करा दिया गया। मॉड्यूल के मुताबिक ही गतिविधियां संचालित करने की हिदायत दी गई। प्रदेश भर के 15,104 सरकारी स्कूलों ने सीआरपी में भागीदारी की। 22 मई 2013 को सीआरपी गतिविधियां समाप्त होने के बाद बेस्ट स्कूल चुनने के आदेश दिए गए। पहले जिला स्तर पर स्कूलों की स्क्रूटनी की गई। जिन स्कूलों का नाम निदेशालय भेजा गया उनकी गतिविधियों को परखने के लिए पंचकूला व एससीईआरटी गुड़गांव में सीआरपी की पीपीटी (पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन) रिपोर्ट मांगी गई। 1ई ग्रेड को गोल्ड मेडल 1954 स्कूलों के सीआरपी गतिविधियों का आंकलन करने के लिए ग्रेडिंग प्रणाली अपनाई गई। ई ग्रेड प्राप्त करने वाले स्कूलों को गोल्ड व ए ग्रेड प्राप्त करने वाले को सिल्वर कैटेगरी में रखा गया। बी व सी ग्रेड के स्कूलों को प्रशंसा पत्र देने की श्रेणी में रखा गया। प्रदेश भर में 112 सरकारी स्कूलों को गोल्ड मिला। 209 स्कूल ग्रेडिंग के दौरान अनुपस्थित रहे। बेस्ट परफारमेंस का अवार्ड पंचकूला, कैथल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी व फरीदाबाद को दिया गया।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.