हाल ही में प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों में रिक्तियों को पूरा करने के लिए जो विज्ञापन जारी किया है, उसमें कई भर्तियों के लिए स्पष्ट किया गया है कि आवेदक की स्नातक नियमित रूप से फुल टाइम हो।
मतलब रेगुलर ग्रेजुएट के साथ-साथ अन्य आवश्यक योग्यताएं हों। इस आदेश से हजारों आवेदक जिन्होंने डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से अपनी शिक्षा ग्रहण की है, अब उन्हें कई सरकारी नौकरियां से वंचित रहना पड़ेगा। अलावा जिन विश्वविद्यालयों को यूजीसी ने फर्जी घोषित किया हुआ है, ऐसे फर्जी शिक्षण संस्थानों व विश्वविद्यालयों से स्नातक व अन्य डिप्लोमा करने वाले आवेदकों को भी इस भर्ती में मौका नहीं दिया जाएगा।
इन पदों के लिए मांगी रेगुलर ग्रेजुएट
हाल ही में 8 जुलाई को जारी किए गए विज्ञापन में विभिन्न पदों के आवेदन मांगे गए हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा में हिंदी भाषा अध्यापक के पद के लिए आवेदन करने के लिए हिंदी विषय में 60 प्रतिशत अंकों सहित रेगुलर ग्रेजुएट भी होनी चाहिए। इसी तरह से क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर स्टेनोग्राफी हिंदी पद के लिए अन्य योग्यताओं के साथ नियमित स्नातक होनी जरूरी है। इसके अलावा जूनियर प्रोग्रामर, महिलाओं के लिए फेशन टैक्नोलॉजी, क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर इंचार्ज, सिलाई कढ़ाई, कटाई एंड सिलाई, हेयर एंड स्किन केयर, ड्रेस मेकिंग सहित विभिन्न इंस्ट्रक्टरों के पदों के लिए भी नियमित डिग्री व अन्य योग्यताएं रखी गई है।
स्पेशल बैक्वर्ड क्लास को आरक्षण
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इन विभिन्न पदों में स्पेशल बैक्वर्ड क्लास को भी आरक्षण दिया गया है। इस कैटेगरी में आवेदन करने वालों को एससी, बीसी की भांति ही फीस में आरक्षण दिया गया है। सभी आवेदन 8 अगस्त तक भर्ती बोर्ड में पहुंचाए जा सकते हैं। सामान्य वर्ग के लिए 150 व 100 रुपए जबकि एससी,बीसी के लिए 35 व 25 रुपए फीस रखी गई है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment