देश में खुलेंगे 46 नए नवोदय विद्यालय


चंडीगढ़। जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त और
क्वालिटी एजूकेशन देने के लिए देशभर में 46 नए नवोदय
विद्यालय खोले जाएंगे। ये विद्यालय देश के विभिन्न
राज्यों के रिमोट एरिया में स्थापित किए जाएंगे। यह
फाइल केंद्रीय मानव एवं संसाधन मंत्रालय के पास
मंजूरी के लिए भेजी जा चुकी है। वहां से मंजूरी मिलते
ही इन विद्यालयों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
इसके अलावा मौजूदा नवोदय विद्यालयों में
इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने पर भी जोर
दिया जा रहा है। नवोदय विद्यालय समिति नई दिल्ली के
कमिश्नर जीएस बोथ्याल ने 'अमर उजाला' से विशेष
बातचीत में यह जानकारी दी। बोथ्याल देशभर के नवोदय
विद्यालयों में हाल ही में नियुक्त शिक्षकों के ट्रेनिंग
प्रोग्राम में शिरकत करने शिमला जाने के दौरान रविवार
को चंडीगढ़ के सेक्टर-25 स्थित नवोदय विद्यालय में
कुछ देर के लिए पहुंचे थे।
बोथ्याल ने बताया कि नवोदय समिति 30 स्कूलों में
स्मार्ट क्लास रूम स्थापित करने जा रही है।
इसकी शुरुआत चंडीगढ़ के नवोदय विद्यालय से
होगी और अगस्त तक प्रोजेक्ट को पूरा कर
लिया जाएगा। सैमसंग कंपनी को स्मार्ट क्लास रूम
बनाने का काम सौंपा गया है। इस प्रोजेक्ट में जयपुर
और हैदराबाद के स्कूलों को भी शामिल किया गया है।
दो हजार शिक्षकों की जरूरत
नवोदय विद्यालय समिति के कमिश्नर बोथ्याल ने
कहा कि स्कूलों के लिए काबिल शिक्षक नहीं मिल पा रहे
हैं। नवोदय विद्यालयों में भी अभी 2000
शिक्षकों की जरूरत है। बेहतर शिक्षक तैयार करने के
लिए विभिन्न यूनिवर्सिटी, बीएड कालेज,
एनसीईआरटी और सीबीएसई तक
को चिट्ठी लिखी जा चुकी है। सीबीएसई
द्वारा स्कूली शिक्षकों के लिए शुरू किए गए सेंट्रल
टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) से कुछ बेहतर
शिक्षक मिलने की उम्मीद है। नवोदय विद्यालय के
शिक्षकों को ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए अब सैकड़ों मील
का सफर नहीं करना पड़ेगा। नवोदय समिति जल्द
ही अमृतसर, रायबरेली, मणिपुर सहित देशभर में नवोदय
लीडरशिप इंस्टीट्यूट स्थापित करेगा। भविष्य में 11
नवोदय लीडरशिप इंस्टीट्यूट शुरू करने की तैयारी है।
रविवार को चंडीगढ़ नवोदय विद्यालय में भी 70 नए
शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया।
ऐसे मिलता है नवोदय में दाखिला
नवोदय विद्यालय में गरीब
बच्चों को दाखिला दिया जाता है। छठी कक्षा में एंट्रेंस
टेस्ट लेकर मेरिट के आधार पर चयन किया जाता है और
दाखिले के बाद विद्यार्थियों को रहने, खाने-पीने और
किताबों तक की निशुल्क सुविधा दी जाती है। सेक्टर-25
नवोदय विद्यालय प्रिंसिपल संतोष शर्मा ने
बताया कि प्रत्येक क्लास के लिए 80 बच्चों का चयन
किया जाता है। सिविल सर्विसेज, आर्मी से लेकर हर
फील्ड में नवोदय के होनहार परचम लहरा चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.