भिवानी :
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को डीएड तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर (पुराना पाठ्यक्रम) अप्रैल-2013 का परीक्षा घोषित कर दिया। यह परीक्षा परिणाम बोर्ड वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू एचबीएसई.एसी.आईएन पर उपलब्ध है। बोर्ड की प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा की परिणाम शीट्स तथा रि-अपीअर परीक्षार्थियों की आगामी परीक्षा के लिए आवेदन-पत्र तथा 19 अगस्त से शुरू हो रही डीएड प्रथम सेमेस्टर रि-अपीअर एवं द्वितीय सेमेस्टर-फ्रेश (प्रवेश वर्ष 2012), डीएड द्वितीय एवं तृतीय सेमेस्टर रि-अपीअर तथा चतुर्थ सेमेस्टर-फ्रेश (प्रवेश वर्ष 2011) परीक्षाओं के अनुक्रमाक तथा आन्तरिक मूल्याकन की खाली अंक सूचियों के लिफ ाफे बोर्ड के जिला समन्वय केन्द्रों पर वितरण हेतु भेजे जा रहे है। इसके अतिरिक्त डीएड चतुर्थ सेमेस्टर (प्रवेश वर्ष 2010) के प्रमाण-पत्र के लिफ ाफे भी सम्बन्धित संस्थाओं को दस्ती वितरित करने हेतु जिला समन्वय केन्द्रों पर भेजे जा रहे है। उन्होंने कहा कि सभी संस्थाए अपनी संस्था से सम्बन्धित उपरोक्त दस्तावेज 12 अगस्त को दोपहर बाद से अपने-अपने जिले में स्थित बोर्ड के जिला समन्वय केन्द्र से प्राप्त कर लें।
सभी शिक्षण संस्थाओं द्वारा हिदायतों अनुसार रि-अपीअर परीक्षार्थियों के पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन-पत्र निर्धारित परीक्षा शुल्क एचडीएफसी बैंक में जमा करवाने के उपरान्त शुल्क जमा करवाने के चालान की निर्धारित प्रति सहित अपने जिला समन्वय केन्द्र पर ही जमा करवाए जाने है। प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा शुल्क 500 रूपये प्रति परीक्षार्थी निर्धारित किया गया है। आवेदन-पत्र जमा करवाने की तिथिया बिना विलम्ब शुल्क 26 अगस्त तक 100 रूपये प्रति परीक्षार्थी विलम्ब शुल्क सहित 2 सितम्बर तक 300 रूपये प्रति परीक्षार्थी विलम्ब शुल्क सहित 9 सितम्बर तक 1000 रूपये प्रति परीक्षार्थी विलम्ब शुल्क सहित 16 सितम्बर तक जमा करवाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बिना विलम्ब शुल्क आवेदन-पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 26 अगस्त के उपरान्त यदि किसी परीक्षार्थी का आवेदन-पत्र अपरिहार्य कारण से भेजना रह जाता है तो सम्बन्धित संस्था ऐसे आवेदन-पत्र विलम्ब शुल्क सहित बनती कुल राशि एचडीएफसी बैंक में जमा करवाकर शुल्क जमा करवाने के चालान की निर्धारित प्रति सहित सीधे बोर्ड मुख्यालय में ही जमा करवाएं।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment