52 guest tr not adjusted in distt

भास्कर न्यूजत्नजींद

नई रेशनेलाइजेशन नीति की मार अब अतिथि अध्यापकों पर पड़ेगी। जिले में ही 52 अतिथि अध्यापकों की छुट्टी होना तय है। रेशनेलाइजेशन नीति लागू होने के बाद सरप्लस हुए शिक्षकों को अब दूसरे स्कूलों में खाली पदों पर भेजा जाना है। इसके तहत अब ट्रांसफर हो रहे हैं। शिक्षक जैसे-तैसे अपनी बदलियां रुकवाने या फिर नजदीक के स्टेशन को पानी की जद्दोजहद कर रहे हैं। गुरुवार को डीईओ कार्यालय में सरप्लस हुए जेबीटी शिक्षकों की काउंसलिंग कर उन्हें नए सेंटर अलॉट किए गए। 2 अगस्त को प्रस्तावित मास्टर एंड सीएंडडी की काउंसलिंग फिलहाल टाल दी गई है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.