भास्कर न्यूजत्नकैथल
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली अड्डा में गुरुवार को जेबीटी टीचर की काउंसलिंग के तहत अध्यापक-अध्यापिकाओं की बदली की गई। इसके लिए शिक्षा अधिकारियों ने लिस्टें पहले ही लगा दी थी। हालांकि सुबह हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंध सर्व कर्मचारी संघ ने काउंसलिंग के तरीके का विरोध भी किया।
लेकिन शाम तक 106 टीचरों की काउंसलिंग करके बदली की गई। रेशनेलाइजेशन के तहत इन टीचर में 38 रेगुलर और 68 गेस्ट टीचर आए हुए थे। पहले रेगुलर टीचर की काउंसलिंग की गई। इसके बाद गेस्ट टीचर की काउंसलिंग करके स्टेशन दिए गए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने काउंसलिंग के दौरान विधवा, विकलांग और पति से अलग रह रही महिला टीचर को विशेष छूट भी दी गई। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष कंवरजीत सिंह ने बताया कि बरसात के बावजूद जिले भर से पहली से पांचवीं कक्षा को पढ़ाने वाले जेबीटी टीचर कन्या सरकारी स्कूल में पहुंचे।
उन्होंने कहा कि सुबह अधिकारी टीचर्स को प्रोफार्मा दे रहे थे। जिन पर उन्हें स्कूल चयनित करने के लिए कहा गया। संघ नेताओं ने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि मौके पर ही अध्यापकों को स्टेशन अलॉट किए जाएं। उधर लिस्ट देखने के लिए काउंसलिंग के लिए आए अध्यापकों में भी मारा-मारी देखी गई।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment