नई दिल्ली त्न आईआईटी में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) का पैटर्न अगले साल नहीं बदलेगा। आईआईटी के जॉइंट एडमिशन बोर्ड (जेएबी) ने रविवार को एक बैठक में यह फैसला किया है।
बोर्ड ने इस साल हुई दो-स्तरीय प्रवेश परीक्षा की समीक्षा की। यह भी तय किया गया कि एक साल बाद इस सिस्टम की फिर से समीक्षा की जाएगी। जेएबी में देश के प्रमुख आईआईटी के चीफ शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि पिछले हफ्ते कुछ आईआईटी के निदेशकों ने मानव संसाधन विकास मंत्री एम. पल्लम राजू से मुलाकात की थी। इस दौरान परसेंटाइल कट ऑफ के प्रस्ताव को आसान बनाने पर चर्चा हुई। आंध्रप्रदेश, केरल और तमिलनाडु के साथ ही सीबीएसई के लिए परसेंटाइल कट-ऑफ इस बार बहुत ज्यादा रहा। आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में तो कट-ऑफ 90 प्रतिशत से भी ज्यादा रहा। सूत्र बताते हैं कि चूंकि इस मुद्दे को कानूनी चुनौती दी गई है, इसलिए जेएबी ने इस मामले में यथास्थिति बनाए रखने का फैसला किया है। |
www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment