गुडग़ांव डिप्लोमा इन एजुकेशन की रिक्त पड़ी सात हजार सीटों के लिए तीसरी काउंसलिंग 26 अगस्त से शुरू होगी। काउंसलिंग को लेकर स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर के अधिकारियों का कहना है कि तीसरी काउंसलिंग के साथ ही चौथी काउंसलिंग की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। 5 सितंबर तक चलेगी तीसरी काउंसलिंग : 26 अगस्त से शुरू होने वाले तीसरी काउंसलिंग 5 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान समय खराब न हो इसलिए 6 सितंबर से ही चौथी काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी। 26 अगस्त को शुरू होने वाली तीसरी काउंसलिंग में 30 अगस्त तक स्टूडेंट्स फॉर्म भर सकेंगे। 1 सितंबर को स्टूडेंट्स के अलॉटमेंट लेटर तैयार करके वेबसाइट पर डाले जाएंगे। एक से पांच सितंबर तक स्टूडेंट्स अलॉटमेंट लेटर ले सकेंगे। डीएड संयोजक अशोक यादव ने बताया कि जो भी स्टूडेंट अलॉटेड सीट पर समय रहते फीस जमा नहीं करवाएगा उसका दाखिला रद्द समझा जाएगा। 1 सितंबर से पांच सितंबर तक कॉलेजों में स्टूडेंट्स को अलॉटेड कॉलेजों में जाकर फीस जमा करवानी होगी। 6 सितंबर से होगी चौथी काउंसलिंग: 5 सितंबर तक तीसरी काउंसलिंग की प्रक्रिया को खत्म कर लिया जाएगा। तीसरी काउंसलिंग के बाद खाली सीटों को भरने के लिए शिक्षा निदेशालय ने चौथी काउंसलिंग की तिथि भी साथ ही घोषित कर दी है।
Related Posts
- D.L.Ed course Hindi compulsory, Sankrit, Punjabi, Urdu optional
- D.El.Ed. Annual Calendar 2018-19
- D.ed information
- D.Ed.Admission Counselling Schedule 2014-16 9th, Haryana
- 8th Couselling schedule for admission to D.Ed. (2014-16)
- 6th counselling schedule for D.ed (2014-16)
- manual counselling for D.ed 5th round
- 5th Counselling Schedule -Haryana D.Ed.Admission 2014-16
- Haryana D.ed Admission 2013-15 ,8th Counselling Schedule
- JBT 2011-13 KI FIRST COUNSELLING FROM 30 JULY
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment