D.Ed 3rd counselling from 26 August
गुडग़ांव डिप्लोमा इन एजुकेशन की रिक्त पड़ी सात हजार सीटों के लिए तीसरी काउंसलिंग 26 अगस्त से शुरू होगी। काउंसलिंग को लेकर स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर के अधिकारियों का कहना है कि तीसरी काउंसलिंग के साथ ही चौथी काउंसलिंग की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। 5 सितंबर तक चलेगी तीसरी काउंसलिंग : 26 अगस्त से शुरू होने वाले तीसरी काउंसलिंग 5 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान समय खराब न हो इसलिए 6 सितंबर से ही चौथी काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी। 26 अगस्त को शुरू होने वाली तीसरी काउंसलिंग में 30 अगस्त तक स्टूडेंट्स फॉर्म भर सकेंगे। 1 सितंबर को स्टूडेंट्स के अलॉटमेंट लेटर तैयार करके वेबसाइट पर डाले जाएंगे। एक से पांच सितंबर तक स्टूडेंट्स अलॉटमेंट लेटर ले सकेंगे। डीएड संयोजक अशोक यादव ने बताया कि जो भी स्टूडेंट अलॉटेड सीट पर समय रहते फीस जमा नहीं करवाएगा उसका दाखिला रद्द समझा जाएगा। 1 सितंबर से पांच सितंबर तक कॉलेजों में स्टूडेंट्स को अलॉटेड कॉलेजों में जाकर फीस जमा करवानी होगी। 6 सितंबर से होगी चौथी काउंसलिंग: 5 सितंबर तक तीसरी काउंसलिंग की प्रक्रिया को खत्म कर लिया जाएगा। तीसरी काउंसलिंग के बाद खाली सीटों को भरने के लिए शिक्षा निदेशालय ने चौथी काउंसलिंग की तिथि भी साथ ही घोषित कर दी है।