pgt bharti mamla(document verification

बोर्ड से चयनित पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के दस्तावेजों की जांच अब कमेटी करेगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 20 कमेटी गठित कर दी है। जांच के बाद कमेटी प्रमाणपत्र भी निदेशालय को सौंपेगी। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए यह कदम उठाया गया है।1सरकारी स्कूलों में पीजीटी पदों पर भर्ती हरियाणा राज्य अध्यापक चयन बोर्ड करती है। बोर्ड के कामकाज पर सवाल उठाते हुए अदालत ने बीते 15 अप्रैल 2013 को पीजीटी के फाइनल रिजल्ट प्रकाशित करने रोक लगा दी थी। हालांकि भर्ती प्रकिया को जारी रखने को कहा। मेवात जिले को छोड़ कर बोर्ड की तरफ से गणित, भूगोल, उर्दू, गृहविज्ञान, भौतिकी, रसायन, वाणिज्य, मनोविज्ञान, राजनीति शास्त्र, इतिहास, पंजाबी व समाजशास्त्र विषय की चयन सूची जारी कर दी है। चयनित उम्मीदवारों के अब अनुभव व प्रमाण पत्र सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए 20 अलग अलग कमेटियां गठित की है। कमेटी 7-9
अगस्त तक बारीकी से दस्तावेजों की जांच करेगी।1कमेटी में पांच सदस्य1पीजीटी के दस्तावेजों की जांच के लिए एससीईआरटी गुड़गांव में 8, हिसार में 6 व पंचकूला में 6 कमेटी गठित की गई है। एससीईआरटी में जो कमेटी बनाई गई है उसमें चार-चार सदस्य हैं। संयुक्त निदेशक से लेकर प्राध्यापक तक इस कमेटी में शामिल किए गए। हिसार में प्रत्येक कमेटी में पांच सदस्य हैं। पंचकूला में जो कमेटी बनाई गई है उसमें तीन से पांच सदस्य शामिल किए गए।1www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.