यदि आप आयकर की अदायगी में अनियमित हैं और रिटर्न नहीं भरा है तो आयकर अधिकारी आपके घर दस्तक दे सकते हैं। दरअसल, केेंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने ऐसे करदाताओं की पहचान और तलाश करने के आदेश दिए हैं।
इसमें कहा गया है कि यदि करदाता को लिखा पत्र वापस आ जाए या वह पत्र का जवाब न दे तो ऐसे करदाता के घर जाकर उसकी तलाश की जानी चाहिए। आदेश के मुताबिक विभाग को पहले ऐसे करदाताओं को पत्र लिखना होगा।
जवाब नहीं मिलने पर कर अधिकारी यदि वैकल्पिक पता है तो वहां संपर्क साधेंगे। इसके लिए संबंधित आयकर अधिकारी को १५ दिन का समय मिलेगा। विभाग खास कर उन लोगों पर नजर जमाए है, जिन्होंने ३० लाख रुपए से अधिक की संपत्ति खरीदी है। १० लाख से अधिक राशि के बैंक लेन-देन किया है और रिटर्न में इसे नहीं दर्शाया है। |
www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment