विज्ञापन जारी कर रुपये ऐंठने वाली फर्जी समितियों की अब खैर नहीं

 प्रदेश में सरकारी नौकरियों का विज्ञापन जारी कर रुपये ऐंठने वाली फर्जी समितियों की अब खैर नहीं है। समितियों द्वारा फर्जी विज्ञापन के जरिए लोगों को ठगने के मामले सामने आने पर हरियाणा पुलिस हरकत में आई है। आर्थिक अपराध शाखा के प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। पुलिस ने लोगों को सूचित किया है कि अगर किसी भी व्यक्ति ने फर्जी सोसायटी के विज्ञापन के जरिए नौकरी के लिए आवेदन व पत्रचार या पैसे दिए हैं तो वे मोबाइल नंबर 081466-30071 और दूरभाष नंबर 0172-2576100 पर संपर्क कर सकते हैं। 1पुलिस ने यह कदम पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में दायर एचसी अरोड़ा बनाम हरियाणा स्टेट एवं अन्य की याचिका संख्या 15457 के मद्देनजर उठाया है। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सरकार द्वारा पंजीकृत सोसायटी से मिलता जुलता नाम रख लोगों को
नौकरी देने का प्रलोभन दे गुमराह कर रही फर्जी सोसायटियों से सचेत रहें। बीते दिनों यह सामने आया है कि राज्य में सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के अनुसार पंजीकृत सरकारी सोसायटी से मिलते जुलते नाम रख व भारत सरकार का नाम प्रयोग कर कुछ फर्जी समितियां आवेदन पत्रों के जरिए पैसे इकट्ठा कर रही हैं। जुलाई महीने में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नाम से फर्जी विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें इंस्पेक्टर सर्वेयर, मेसन, लेबोरट्री असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर और कंप्यूटर आपरेटर के 1581 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। आवेदन करने के लिए पता हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पंचकूला के सेक्टर-2 स्थित कार्यालय का दिया गया थाwww.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.