चंडीगढ़ : प्रदेश के मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन फौजी की सीडी जारी करने के बाद इनेलो ने शनिवार को फिर सात कांग्रेस नेताओं की सीडी जारी कर धमाका कर दिया। इन सीडी में एक मुख्य संसदीय सचिव, तीन विधायक, एक मुख्य संसदीय सचिव का बेटा तथा एक पूर्व मंत्री का बेटा और एक युवा कांग्रेस का नेता शामिल है।1इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने शनिवार को इन सात कांग्रेस नेताओं की सीडी जारी करते हुए फौजी समेत सभी आरोपी विधायकों की विधानसभा सदस्यता रद किए जाने की मांग की। इस बीच कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष फूल चंद मुलाना ने जहां सीडी की सच्चाई पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने सीडी को विश्वसनीय बताते हुए राज्य सरकार को जांच करा लेने का सुझाव दिया है। इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने आज मुख्य
संसदीय सचिव विनोद भ्याणा, रतिया के विधायक जरनैल सिंह, बरवाला के विधायक रामनिवास घोड़ेला, उकलाना के विधायक नरेश सेलवाल, मुख्य संसदीय सचिव जलेब खान के इंजीनियर बेटे सुजान खान और पूर्व मंत्री एवं विधायक प्रो संपत सिंह के बेटे गौरव संपत सिंह और युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय छोकर की सीडी जारी की है। अभय चौटाला के अनुसार इन सभी सीडी में कांग्रेस नेता और उनके पुत्र जमीनों के सीएलयू (चेंज ऑफ लैंड यूज), वक्फ की जमीनों को रिलीज कराने व सर्व शिक्षा अभियान के तहत होने वाली खरीदारी में कमीशन की सौदेबाजी कर रहे हैं। अभय चौटाला का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार सीएलयू घोटाला करने में लगी है। तीन लाख करोड़ रुपये के जमीन घोटाले हुए हैं। आइएएस अशोक खेमका ने भी अपनी रिपोर्ट में इनका जिक्र किया है। राज्य का सीएलयू घोटाला, कोलगेट से भी बड़ा घोटाला है।1अभय चौटाला का कहना है कि प्रदेश सरकार यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं करती तो इनेलो हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो कांग्रेस नेताओं का स्टिंग करने वाले व्यक्ति को भी सामने लाया जाएगा। 1इनकी सीडी हुई जारी 1सीपीएस विनोद भ्याना 6 विधायक जरनैल सिंह 6 विधायक रामनिवास घोड़ेला 6 विधायक नरेश सेलवाल 6 सीपीएस जलेब खान के पुत्र सुजान 6 पूर्व मंत्री संपत सिंह के पुत्र गौरव 6 युवा कांग्रेसी नेता संजय छोकर।1क्या है इन सीडी में 16 विनोद भ्याना अपने हांसी स्थित आवास के बाहर गुड़गांव की चार एकड़ भूमि की सीएलयू के बारे में बात कर रहे हैं।1जागरण ब्यूरो, चंडीगढ़ : प्रदेश के मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन फौजी की सीडी जारी करने के बाद इनेलो ने शनिवार को फिर सात कांग्रेस नेताओं की सीडी जारी कर धमाका कर दिया। इन सीडी में एक मुख्य संसदीय सचिव, तीन विधायक, एक मुख्य संसदीय सचिव का बेटा तथा एक पूर्व मंत्री का बेटा और एक युवा कांग्रेस का नेता शामिल है।1इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने शनिवार को इन सात कांग्रेस नेताओं की सीडी जारी करते हुए फौजी समेत सभी आरोपी विधायकों की विधानसभा सदस्यता रद किए जाने की मांग की। इस बीच कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष फूल चंद मुलाना ने जहां सीडी की सच्चाई पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने सीडी को विश्वसनीय बताते हुए राज्य सरकार को जांच करा लेने का सुझाव दिया है। इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने आज मुख्य संसदीय सचिव विनोद भ्याणा, रतिया के विधायक जरनैल सिंह, बरवाला के विधायक रामनिवास घोड़ेला, उकलाना के विधायक नरेश सेलवाल, मुख्य संसदीय सचिव जलेब खान के इंजीनियर बेटे सुजान खान और पूर्व मंत्री एवं विधायक प्रो संपत सिंह के बेटे गौरव संपत सिंह और युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय छोकर की सीडी जारी की है। अभय चौटाला के अनुसार इन सभी सीडी में कांग्रेस नेता और उनके पुत्र जमीनों के सीएलयू (चेंज ऑफ लैंड यूज), वक्फ की जमीनों को रिलीज कराने व सर्व शिक्षा अभियान के तहत होने वाली खरीदारी में कमीशन की सौदेबाजी कर रहे हैं। अभय चौटाला का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार सीएलयू घोटाला करने में लगी है। तीन लाख करोड़ रुपये के जमीन घोटाले हुए हैं। आइएएस अशोक खेमका ने भी अपनी रिपोर्ट में इनका जिक्र किया है। राज्य का सीएलयू घोटाला, कोलगेट से भी बड़ा घोटाला है।1अभय चौटाला का कहना है कि प्रदेश सरकार यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं करती तो इनेलो हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो कांग्रेस नेताओं का स्टिंग करने वाले व्यक्ति को भी सामने लाया जाएगा। 1इनकी सीडी हुई जारी 1सीपीएस विनोद भ्याना 6 विधायक जरनैल सिंह 6 विधायक रामनिवास घोड़ेला 6 विधायक नरेश सेलवाल 6 सीपीएस जलेब खान के पुत्र सुजान 6 पूर्व मंत्री संपत सिंह के पुत्र गौरव 6 युवा कांग्रेसी नेता संजय छोकर।1क्या है इन सीडी में 16 विनोद भ्याना अपने हांसी स्थित आवास के बाहर गुड़गांव की चार एकड़ भूमि की सीएलयू के बारे में बात कर रहे हैंwww.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment