Good news- soon will be the direct recruitment in Haryana not by out sorsing


जल्द होगी सीधी भर्ती

सरकारी विभागों में आउसोर्सिग से अब तक चलाया जा रहा काम1

मुख्य संवाददाता, भिवानी : युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार जल्द ही विभिन्न विभागों में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की सीधी भर्ती शुरू करने जा रही है। अभी तक विभागों में खाली पदों पर आउटसोर्सिग से काम कराया जा रहा था।1सूत्र बताते हैं प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के विभागाध्यक्षों से उनके विभागों में रिक्त पड़े पदों का ब्योरा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को तुरंत भेजने के आदेश दिए हैं। इस पर अधिकारियों ने विवरण उपलब्ध करवाने के लिए ब्योरा एकत्रित करना शुरू कर दिया है। नगर परिषदों, नगर पालिकाओं सहित सभी विभागों में रिक्त पदों का विवरण जिला प्रशासन के पास ई-मेल के जरिये भेजना भी शुरू कर दिया है। चुनावी वर्ष आ चुका है और ऐसे में भर्तियों की तैयारी चल रही है। इसी के चलते सरकारी विभागों में हलचल शुरू हो चुकी है। इस बारे में जिला प्रशासन के एक उच्चधिकारी ने पुष्टि की है कि जिला प्रशासन सभी विभागों से रिक्त पदों का ब्योरा एकत्रित कर रहा है। इस ब्योरे को चंडीगढ़ भेजा जाएगा। रिक्त पदों के आधार पर ही भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित करवाए जाएंगे।1

सभी विभागों से खाली पदों को भरने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास ब्योरा भेजने को कहा है। विभाग अध्यक्षों से यह भी कहा गया है जो पद आगामी छह माह में खाली होने वाले हैं, उनको भरने की मांग भी आयोग को अभी से भेज दी जाए।-पीके चौधरी, मुख्य सचिव 12



imageviewwww.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.