मंजूरी सौ सीट के लिए और दाखिला दोे सौ को !-मंजूरी सौ सीट के लिए और दाखिला दोे सौ को !



बीएड कॉलेज के प्रबंधक समिति समेत 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
यूनाइटेड कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़
हाईकोर्ट ने 10 हजार जुर्माने सहित फीस वापस करने के आदेश दिए !

ढांड। जेबीटी के सौ विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले गांव कौल स्थित यूनाइटेड एजुकेशन कालेज प्रबंधन समिति
समेत 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मामले में हाईकोर्ट ने कॉलेज पर दस हजार जुर्माने के साथ सभी विद्यार्थियों की फीस वापस करने का आदेश दिया है।
गांव कौल स्थित यूनाइटेड एजुकेशन कालेज में यूनिवर्सिटी की ओर से 100 सीटों के लिए मंजूरी थी। लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने वर्ष 2009 में 200 जेबीटी विद्यार्थियों का दाखिला ले लिया। विद्यार्थियों से भारी भरकम फीस वसूली गई। लेकिन वर्ष के अंत में जब विद्यार्थियों के रोल नंबर नहीं आए तो विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन से इस बारे में जानकारी मांगी। बार-बार प्रयास करने के बावजूद विद्यार्थियों को रोल नंबर हासिल नहीं हुए।
इसके बाद विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन से फीस भी वापस करने की मांग की। लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने फीस वापस नहीं की। इसके बाद पंकज शर्मा सहित अन्य विद्यार्थियों ने इस मामले में हाईकोर्ट की शरण ली और अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की।
मामला तभी से न्यायालय में विचाराधीन था। इसमें कोर्ट ने कॉलेज प्रबंधन को विद्यार्थियों की फीस वापस करते हुए 10 हजार रुपये जुर्माना भी दिए जाने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही पुलिस को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश जारी किए।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएसपी ने बताया कि ंआरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हाईकोर्ट के आदेशों के क्रियान्वयन के लिए डीएसपी मुख्यालय ने जांच की। आदेशानुसार कॉलेज प्रबंधन समिति के चेयरमैन ओपी भारद्वाज, सचिव विशाल दीक्षित, अनुज दीक्षित, अमृत लाल व मंगल सिंह, उपप्रधान वीना आहुजा, सेवा सिंह, मधु, जेके सूद, सुभाष सागवाल, सतीश कुमार, सुनैना, करनाल निवासी नीतिका, शुभा के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। कॉलेज प्रबंधन को न्यायालय की ओर से सभी विद्यार्थियों को दस हजार रुपये जुर्माने सहित फीस वापस किए जाने के आदेश दिए हैं।
रमेश कुमार, प्रभारी इंस्पेक्टर, थाना ढांड

www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.