भिवानी। आदर्श शिक्षा समिति के हाल ही में निर्विरोध निर्वाचित (शिवरत्न गुप्ता पैनल) सचिव अशोक बुवानीवाला ने कहा कि शिवरत्न गुप्ता के नेतृत्व में समिति के चुनाव जीतने के बाद समिति के अंतर्गत आने वाले कॉलेज में पारदर्शी व प्रभावशाली प्रशासन मुहैया करवाया जाएगा। वे रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कॉलेज के समग्र विकास के लिए भविष्य की रणनीति तय की जा चुकी है। चुनाव में सफलता के बाद इसे अमलीजामा पहना दिया जाएगा। पैनल में उपस्थित प्रधान पद के उम्मीदवार शिवरत्न गुप्ता ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद नगर में अंग्रेजी माध्यम का राज्यस्तरीय विद्यालय भी स्थापित किया जाएगा। प्रबंधक समिति के प्रत्याशी सुरेश गुप्ता ने कहा कि समिति के चयन के बाद 11 सूत्री कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा। इसके अंतर्गत रोजगारपरक शिक्षा दी जाएगी। कार्यक्रम के तहत छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यवसायिक पाठ्यक्रम भी पढ़ाए जाने की व्यवस्था की जाएगी।
शिवरत्न गुप्ता पैनल में उपप्रधान पद के लिए कैलाश चंद्र अग्रवाल, सहसचिव के लिए विरेंद्र गुप्ता, प्रबंधक समिति के सदस्य के लिए अशोक कुमार गुप्ता, गोकल सिंह, कमलकांत शर्मा, प्रीतम अग्रवाल शामिल थे।
चरखी दादरी। चरखी दादरी के अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन व उपमंडल विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन योगेश चौधरी के मार्गदर्शन में रविवार कोगांव रावलधी में कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एडवोकेट ऋषिपाल ने ग्रामीणों को मानवाधिकार एक्ट के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान में प्रत्येक व्यक्ति को कुछ मौलिक अधिकार प्राप्त हैं। यदि किसी व्यक्ति को उसके अधिकारों से वंचित रखा जाता है तो वो कोर्ट के माध्यम से न्याय ले सकता है।
सकते हैं। महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों के लिए प्रतिमाह अलग-अलग गांवों में शिविरों का आयोजन कर आम आदमी को कानूनी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment