|
ञ्चफोन व ईयर फोन जब्त, छह कारें भी पकड़ी, परीक्षा निरस्त करने की सिफारिश
|
पकड़े गए युवक हरियाणा व दिल्ली के रहने वाले
|
भास्कर न्यूज नेटवर्कत्नसीकर/जयपुर
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा में मोबाइल फोन व ब्लू टूथ के जरिए नकल करते हुए 67 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है।
रविवार को हुई परीक्षा में सीकर से 57 और जयपुर से 10 को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा सीकर में15 नकल कराने वालों को गिरफ्तार किया गया है। प्रशासन ने परीक्षा निरस्त करने की सिफारिश की है। पकड़े गए आरोपी दिल्ली व हरियाणा के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ थानों में केस दर्ज करा दिए गए हैं। अंदेशा है कि पेपर पहले ही आउट हो चुका था।
पुलिस ने आरोपियों से काफी मात्रा में ब्लू टूथ, मोबाइल फोन, ईयर फोन, माइक्रोफोन व अन्य उपकरण बरामद किए। आरोपियों की निशानदेही पर सीकर पुलिस ने परीक्षा केंद्रों के आसपास घूम रही छह लक्जरी कारों को जब्त किया। इनमें एक गाड़ी पर लालबत्ती भी लगी थी। पिछले रविवार को भी कई अभ्यर्थी नकल करते पाए गए थे। |
www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment