नरवाना (जींद)। फर्जी डिप्लोमा के आधार पर एएलएम की सरकारी नौकरी हथियाने पर गढ़ी थाना पुलिस ने एएलएम के खिलाफ फर्जी कागजाताें और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
गढ़ी बिजली सब डिवीजन के एसडीओ सतपाल सिंह ने गढ़ी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अक्तूबर 2012 में गांव रसीदां निवासी विकास सिंह की एएलएम के पद पर नियुक्ति हुई थी।
उसने इलेक्ट्रीशियन का डिप्लोमा उत्तर प्रदेश के एस संस्थान से दिखाया था। नियुक्ति के बाद जब कागजातों की जांच की गई तो डिप्लोमा फर्जी पाया गया। जिसके आधार पर निगम ने फर्जी कागजातों के आधार पर नौकरी हथियाने के मामले में पुलिस को कार्रवाई की सिफारिश की थी। गढ़ी थाना पुलिस ने एसडीओ सतपाल सिंह की शिकायत पर विकास सिंह के खिलाफ फर्जी कागजातों और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गढ़ी थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि निगम के एसडीओ की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
www.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment