चंडीगढ़। पंजाब सरकार राज्य के स्कूलों में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने, बुनियादी ढांचा मुहैया करने सहित अध्यापक वर्ग की मुश्किलों के हल के लिए दृढ़ संकल्प है। यह विचार शिक्षा मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने अध्यापक यूनियनों के नेताओं के साथ की बैठक में व्यक्त किए।
मलूका ने बताया कि बीस के करीब यूनियनों के प्रतिनिधियों द्वारा बैठक के दौरान एससी/ बीसी अध्यापक यूनियन, मास्टर कॉडर की वरिष्ठता सूची और मेरिट के अनुसार लेक्चरारों और मुख्य अध्यापकों की पदोन्नति और पहले हुई पदोन्नतियों में रह गए कर्मचारियों को वरिष्ठता अनुसार पदोन्नति देने पर जोर दिया।
गवर्नमेंट स्कूल एसोसिएशन, सरकारी स्कूल हैड मास्टर एसोसिएशन, मास्टर कॉडर यूनियन, पंजाब द्वारा मास्टर कॉडर से प्रिंसिपलों का कोटा फिक्स करने और लेफ्ट आउट केसों का निपटारा और पदोन्नतियां करने और अस्थायी पदों को पक्का करने पर जोर दिया।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 11वीं और 12वीं श्रेणी के मेडिकल और नॉन मेडिकल के विद्यार्थियों को बोर्ड की परीक्षाओं के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा और इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश के लिए तैयारी करवाने के लिए एक योजना तैयार की जा रही है। राज्य के समस्त सरकारी स्कूलों में से विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विषयों से संबंधित विद्यार्थियों और इनके विषय विशेषज्ञों लेक्चरारों का सर्वे करवाने के पश्चात एक ऐसा केंद्र स्थापित किया जाएगा जोकि इस स्कीम को अमली जामा पहनाया जाएगा। बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
•पंजाब में शिक्षक यूनियनों को मलूका ने दिया आश्वासन
कहा, स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगीwww.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment