पीयू बनी देश की नंबर वन यूनिवर्सिटी


चंडीगढ़। क्वालिटी एजूकेशन, रिसर्च वर्क और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर ने पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) को देश की टॉप यूनिवर्सिटी में शामिल कर दिया। यही नहीं इसे दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में 226वां रैंक मिला है।
पीयू ने यह उपलब्धि संपूर्ण विकास के दम पर हासिल की है, न कि कुछ मापदंडों तक सीमित रह कर। यह कहना है पंजाब यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अरुण कुमार ग्रोवर का। गौरतलब है कि लंदन में द टाइम्स हायर एजूकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की 2013-14 सत्र की रैंकिंग में पीयू ने इतिहास रचा है। पहली बार पीयू इस सर्वे में शामिल हुआ और दिल्ली, हैदराबाद जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ही नहीं बल्कि देश के टॉप आईआईटी को पछाड़ नंबर बन रैंक पाने में कामयाब रहा।
टॉप 50 में चीन की दो यूनिवर्सिटी, पीयू भी अब तैयारी में ः
प्रो. अरुण ग्रोवर ने कहा कि दुनिया की टॉप 50 यूनिवर्सिटी में अगर चीन की दो यूनिवर्सिटी शामिल हो सकती हैं तो पीयू भी टक्कर देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद अब पीयू को कम से कम दुनिया के टॉप 100 में शामिल करना है।
इस आईआईटी खड़गपुर 226 रैंक से खिसक कर 100 पायदान नीचे आया है। इससे महसूस किया जा सकता है कि रैंकिंग स्टैंडर्ड को बनाए रखना कितना मुश्किल है। प्रो. ग्रोवर ने कहा कि पीयू को इस उपलब्धि से भविष्य में काफी लाभ मिलेगा। इससे देश ही नहीं विदेशों से भी यहां आने वाले विद्यार्थी की संख्या बढ़ेगा। इसके अलावा इससे पीयू को रिसर्च और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए ओर अधिक फंड मिलने की उम्मीद है।
प्रो. ग्रोवर ने कहा कि पीयू के पास फंड की कोई कमी नहीं है।
केंद्र और पंजाब सरकार अपने हिस्से का पूरा फंड देने को तैयार है। इसके अलावा सरकार की ओर से भरती पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। अगले दो महीने में 250 नए शिक्षकों की भर्ती से पीयू में शिक्षकों की संख्या 1000 से अधिक हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अपने हिस्सा का पूरा पैसा पीयू को दे दिया है। यहीं नहीं सीएम ने अगले सत्र के लिए भी पैसा समय पर देने का भरोसा दिलाया है।
बॉक्स
मेरिट लिस्ट में कितने अंक मिले पीयू को
साइटेशन- 84.7
टीचिंग-25.8
इंडस्ट्रियल आउटलुक-29.3
इंडस्ट्रियल इनकम-28.4
रिसर्च-14.0
(अंक 100 में से)
पीयू के सर्वे में शामिल होने की कहानी
द टाइम्स हायर एजूकेशन, थार्मस रायटर्स और ब्रिटिश काउंसिल ने मिलकर दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी रैंकिंग के लिए डाटा मांगा। पहली मीटिंग एमएचआरडी के साथ 23 मई 2013 को हुई जिसमें देश की 100 यूनिवर्सिटी को आमंत्रित किया गया। पीयू को 29 मई तक सर्वे में शामिल होने और 7 जून तक डाटा जमा कराने को कहा गया। इसमें पीयू ने असमर्थता जाहिर की। बाद में 12 दिन अतिरिक्त मिलने पर 19 जून को डाटा जमा कर दिया गया। 29 जून और 2 जुलाई को रिव्यू हुआ और 2 अक्तूबर की रात को पीयू को देश की टॉप और दुनिया की यूनिवर्सिटी में 229 रैंक मिल गया। गौरतलब है कि इससे पहले एक अन्य सर्वे में पीयू को 380वां रैंक मिला था।
सर्वे के लिए ये मांगा गया डाटा
सर्वे करने वाली कंपनी ने पंजाब यूनिवर्सिटी का 2006 से 2011 तक कापांच साल का पूरा डाटा मांगा। रैंकिंग के लिए कुल 13 पैरामीटर तय किए गए थे। पीयू से लिए गए रिकार्ड में पांच साल का एकेडमिक रिकार्ड, रिसर्च डाटा, फैकल्टी, इंटरनेशनल स्टूडेंट, एग्जामिनेशन डाटा और फाइनेंशियल डाटा शामिल था।
कोट्स
यह गर्व की बात है। इस उपलब्धि में पीयू के विद्यार्थियों, रिसर्च स्कॉलर, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ सहित सभी का योगदान हैं। सभी को मेरी तरफ से बधाई लेकिन अभी पीयू को और बेहतर बनाने के लिए हर स्तर पर काफी मेहनत करनी होगी।
- प्रो. अरुण ग्रोवर, कुलपति, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़
बधाइयों का दौर हुआ शुरू
प्रो. अरुण कुमार ग्रोवर को बधाइयां मिलने का दौर शुरू हो गया है। प्रो.ग्रोवर ने बताया कि करीब डेढ़ साल में पीयू का दौरा करने वाले सभी शिक्षाविद् और बड़ी हस्तियों ने देर रात से ही बधाई देनी शुरू कर दी। इनमें एमएचआरडी सेक्रेटरी अशोक ठाकुर, प्रधानमंत्री के सलाहकार मोंटेक सिंह आहलुवालिया, देश भर की यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आदि शामिल हैं। यही नहीं विदेशों में बैठे पीयू एल्युमनी भी बधाई संदेश भेज रहे हैं।
-------
पीयू स्टूडेंट सेंटर पर जमकर आतिशबाजी और ढोल
पंजाब यूनिवर्सिटी के लिए वीरवार का दिन विशेष उपलब्धि लेकर आया। टॉप रैंकिंग की खबर के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पीयू स्टूडेंट काउंसिल ने भी जमकर खुशी मनाई। दोपहर को स्टूडेंट सेंटर पर काउंसिल प्रधान चंदन राणा और एनएसयूआई नेता मनोज लुबाना की अगुवाई में आतिशबाजी के साथ ढोल की थाप पर युवा झूमे। इस मौके पर मिठाई भी बांटी गई।
•आईआईटी को भी पछाड़ सर्वे में
- द टाइम्स हायर एजूकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में पीयू को मिलेगा दुनिया भर में 226वां रैंक
-पहली बार पीयू शामिल हुआ था सर्वे में
-पीयू कुलपति ने कहा- रैंकिंग को बरकरार रखना बड़ी चुनौतीwww.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.