कुरुक्षेत्र : हर साल बढ़ रही फीस और महंगाई की मार झेल रहा आम विद्यार्थी प्रोफेशनल कोर्सो से भी पीछे हटने लगे हैं। आलम यह है कि विद्यार्थियों की कई सालों से पहली पसंद मानी जाने वाली एमएड के लिए भी पूरे विद्यार्थी नहीं मिल पा रहे हैं। कुवि प्रशासन की ओर से काउंसिलिंग पूरा करने के बाद भी विभिन्न कॉलेजों में 114 सीटें खाली पड़ी हैं। कुवि प्रशासन ने सीटों के भरने के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग कराने का निर्णय लिया है।
कुवि के शिक्षा विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर पूरन सिंह ने बताया कि सत्र 2013-14 के लिए शिक्षा विभाग एडिड तथा सेल्फ फाइनेंसिंग शिक्षण महाविद्यालयों की सभी 645 एमएड सीटों के दाखिले के लिए 7 नवंबर से 14 नवंबर तक मेन्युअल काउसिलिंग कराई गई। उन्होंने बताया कि सात दिन चली काउंसिलिंग के बाद भी सभी कॉलेजों की सीटें नहीं भर पाई हैं, जिससे कुवि प्रशासन ने दूसरी काउंसिलिंग कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि अभी 9 शिक्षण महाविद्यालयों की 114 एमएड की सीटे रिक्त बची हुई है। इन 114 रिक्त एमएड सीटों पर दाखिले के लिए 22 नवंबर को आयोजित काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यार्थी विवरण पुस्तिका में दिए निर्देश के अनुसार अपने दस्तावेज तथा फीस लेकर काउसिलिंग में आएं।
नहीं भर पाई एमएड की सीटें:
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
See Also
Calculate your age
Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age
Fees to is se kai guna ho jaye to bhi university or college ka pate nahi bharega
ReplyDelete