नारनौल (ब्यूरो)। प्रदेश में भर्ती हुए प्रवक्ताओं (पीजीटी) को जिन स्कूलों ने अनुभव प्रमाण पत्र दिए थे, उन सभी के रिकार्ड की पूरी जांच होगी। हरियाणा अध्यापक भर्ती बोर्ड पंचकूला द्वारा भर्ती किए गए पीजीटी से संबंधित रिकार्ड स्कूलों को 26 नवंबर को सेक्टर 7 पंचकूला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में निदेशालय की कमेटी के समक्ष पेश होना होगा। जांच के दौरान कमेटी द्वारा यह देखा जाएगा कि कहीं चयनित अध्यापकों ने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र तो नहीं लगाया।
जिला शिक्षा अधिकारी संतोष तंवर ने बताया कि जिले में सभी प्राइवेट, सहायता प्राप्त विद्यालय व सरकारी विद्यालयों के मुखियाओं को उनके द्वारा बनाए गए प्रमाण पत्रों की जांच के लिए अपना रिकार्ड लेकर पंचकूला जांच के लिए जाना होगा। इस दौरान प्रत्येक स्कूल मुखियाओं को अध्यापक की नियुक्ति, उपस्थिति, वेतन भुगतान, बोर्ड परीक्षा परिणाम और विद्यालय की मान्यता संबंधी रिकार्ड लेकर जाना होगा। यदि कोई अपना रिकार्ड लेकर निश्चित तिथि व स्थान पर नहीं पहुंचता है तो उस विद्यालय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में लिस्ट निदेशालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment