॥फिलहाल प्रदेश के डीएड कॉलेजों में 2100 से ज्यादा सीटें खाली पड़ी है। इनके लिए अब मैनुअल काउंसलिंग ही कराई जाएगी। उम्मीद है कि अगले हफ्ते से यह काउंसलिंग शुरू कर दी जाए। अशोक यादव, डीएड कोआर्डिनेटर, एससीईआरटी, गुडग़ांव
हिसारत्नपांच काउंसलिंग के बावजूद डिप्लोमा इन एजुकेशन(डीएड) कॉलेजों में 2100 से ज्यादा सीटें खाली पड़ी है। खाली पड़ी इन सीटों के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद(एससीईआरटी) काउंसलिंग तो कराएगा, लेकिन यह काउंसलिंग ऑनलाइन की बजाय मैनुअल होगी।
एससीईआरटी के अधिकारियों के मुताबिक अब उम्मीदवारों को काउंसलिंग के एससीईआरटी कैंपस आना पड़ेगा। कोशिश यह रहेगी कि इस संभावना यह जताई जा रही है कि अगले सप्ताह यह काउंसलिंग कराई जाए।
पहली दफा हुई ऑनलाइन काउंसलिंग : शिक्षा विभाग ने डीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए पहली दफा ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित की। इससे पहले हमेशा काउंसलिंग मैनुअल ही होती रही है। इस दफा विभाग को प्रदेश के डीएड कॉलेजों की 20 हजार सीटों को भरने के लिए पांच बार काउंसलिंग करानी पड़ी। मगर इसके बावजूद अभी तक काफी संख्या में सीटें खाली पड़ी हैं।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment