आरटीआई में केयू ने इलम यूनिवर्सिटी की डिग्री को स्वीकारा


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
आरटीआई में केयू ने इलम यूनिवर्सिटी की डिग्री को स्वीकारा
भास्कर न्यूज त्नकुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने इलम यूनिवर्सिटी की डिग्री के आधार पर बीएड में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका दिया है। अब विद्यार्थी ऐसी स्थिति में हैं जहां से वे पीछे हट नहीं सकते और आगे उन्हें केयू प्रशासन बढऩे नहीं दे रहा। केयू ने सत्र 2012-13 में बीएड में दाखिला देकर फीस भी वसूल की।

इतना ही नहीं विद्यार्थियों को रोल नंबर भी जारी किए और परीक्षाएं भी हो गई। इसके बाद जब बारी परीक्षा परिणाम घोषित करने की आई तो केयू ने इलम यूनिवर्सिटी की डिग्री के आधार पर बीएड करने वाले आवेदकों के परिणाम रोक लिए। दिलचस्प बात तो यह है कि केयू ने इलम यूनिवर्सिटी के जिन डिग्रीधारकों का बीएड का परिणाम रोका है, पिछले वर्ष आरटीआई के तहत दी गई सूचना में स्वयं केयू ने बताया कि वे इलम यूनिवर्सिटी को स्वीकार करता है। इतना ही नहीं इलम यूनिवर्सिटी को एमडीयू रोहतक की इक्वीलेंस बुक में भी केयू प्रशासन को दिखाया जा चुका है। विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन नंबर व डीएमसी न भेजने का फैसला विद्यार्थियों को अटपटा लग रहा है। जिसके खिलाफ विद्यार्थियों ने अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर ली है।

रजिस्ट्रेशन ब्रांच कर रही डील : केयू परीक्षा शाखा के कंट्रोलर डॉ. हुक्म सिंह ने बताया कि रजिस्ट्रेशन ब्रांच इस मामले को डील कर रही है। पूरे मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.