www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
दस बजे खुलेंगे स्कूल
कुरुक्षेत्र। डीसी निखिल गजराज ने कोहरे व ठंड के कारण सभी प्राइमरी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों का समय परिवर्तन करने के आदेश जारी किए हैं। जिले के सभी स्कूल संचालक तुरंत प्रभाव से स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक तय करेंगे। सभी स्कूलों को 15 जनवरी 2014 तक इन आदेशों की पालना करनी पड़ेगी। इतना ही नहीं स्कूल प्रबंधक स्कूलों में छुट्टियों के दौरान पिकनिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य गतिविधियों पर भी रोक लगाएंगे। इन आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
डीसी ने शनिवार को देर शाम आदेश जारी किए है कि जिला शिक्षा अधिकारी ने उनके संज्ञान में लाया है कि घने कोहरे के कारण स्कूल बसों के दुर्घटना होने की संभावना हो सकती है और ज्यादा ठंड होने के कारण प्राइमरी स्कूल व अन्य कक्षाओं के बच्चों के स्वास्थ्य पर भी सीधा प्रभाव पड़ सकता है। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए डीसी ने अपनी शाक्तियों का प्रयोग करते हुए सभी स्कूल संचालकों को तुरंत प्रभाव से स्कूलों का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक करने के आदेश दिए हैं।
स्कूल प्रबंधकों को 15 जनवरी 2014 इन आदेशों की पालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी स्कूल में पहले से ही आंतरिक परीक्षाओं की तिथि तय की है तो उस स्कूल में परीक्षाएं करवाई जा सकती है। लेकिन सर्दियों की छुट्टियों में स्कूल प्रांगण में किसी प्रकार की गतिविधि व सांस्कृतिक कार्यक्रमों और स्कूल के बच्चों को पिकनिक पर ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई स्कूल प्रबंधक इन आदेशों की पालना नहीं करेगा तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment