अनुबंधित शिक्षकों(Guest teachers) का वेतन करीब 4,000 बढ़ाया ,guest teachers पदों को रिक्त नहीं माना जाएगा।


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
अनुबंधित शिक्षकों का वेतन त्र ४००० बढ़ाया 
चंडीगढ़ त्न नियमित करने को लेकर आंदोलन कर रहे अनुबंधित अध्यापकों (गेस्ट टीचर्स) को सरकार ने मानदेय बढ़ाकर मनाने की कोशिश की है। जनवरी से मानदेय में करीब 4,000 रुपए की वृद्धि की गई। 

प्रदेश में करीब 15,000 अनुबंधित शिक्षक हैं। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने बताया कि इससे लेक्चरर का वर्तमान मानदेय 19,440 से बढ़कर 23,500 रुपए हो जाएगा। इसी तरह मास्टर एवं भाषा अध्यापक (हिन्दी पंजाबी और संस्कृत) का मानदेय 15,840 से बढ़कर 19,000 रुपए, जेबीटी और ड्रांइग अध्यापकों का मानदेय 14,440 रुपए से बढ़कर 17,500 प्रति माह हो जाएगा। जिन पदों पर गेस्ट फैकल्टी अध्यापक कार्यरत हैं, उन पदों को रिक्त नहीं माना जाएगा। 



नियमित अध्यापक की पदोन्नति/नियुक्ति/स्थानांतरण होने पर भी गेस्ट फैकल्टी अध्यापकों को उनके कार्यस्थल से नहीं बदला जाएगा। यदि गेस्ट फैकल्टी को हटाया जाता है तो उसके समायोजन के आदेश तुरंत जारी हो जाएंगे। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.