HTET आवेदकों को गलती सुधारने के लिए तीन दिन का समय दिया 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के उन आवेदकों के लिए अच्छी खबर, जिनसे आवेदन फार्म भरते समय कुछ गलती हो गई हो। शिक्षा बोर्ड ने ऐसे आवेदकों को गलती सुधारने के लिए तीन दिन का समय दिया है। इन तीन दिनों में आवेदक खुद गलती को ठीक कर सकेंगे। बोर्ड का कहना है कि इसके बाद आवेदकों को गलती सुधारने का मौका नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा जिन आवेदकों ने शुक्रवार को आवेदन भर दिया, ऐसे आवेदक 30 दिसंबर तक फीस जमा करा सकते हैं।

ऐसे ठीक कर सकेंगे

शिक्षा बोर्ड ने इसके लिए 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक का समय निर्धारित किया है। आवेदक जब बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन और डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एचटीईटी डॉट एनआईसी डॉट इन पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्म तिथि भरेंगे, तो उसी समय उनके मोबाइल(आवेदन पत्र में भरे गए नंबर) पर एक एसएमएस के द्वारा वेरिफिकेशन कोड आएगा। आवेदक इस वेरिफिकेशन कोड को भरकर आवेदन पत्र में हुई गलती (फोटो, हस्ताक्षर, जन्मतिथि या कोई अन्य) को ठीक कर सकता है।

1 comment:

  1. Bhai moka diya hai board ne koi galti hai to thek kr lo.

    ReplyDelete

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.