www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
आंगनबाड़ी वर्कर की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ी
6उत्कृष्ट कार्यो के लिए 22 महिलाओं को सीएम ने किया सम्मानित 1
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : आंगनबाड़ी वर्कर, हेल्पर और मिनी आंगनबाड़ी वर्कर की सेवानिवृत्ति आयु को 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दिया गया है। इससे प्रदेशभर के 25962 आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत 51 हजार आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर्स लाभान्वित होंगी। मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को महिला सम्मेलन में आंगनबाड़ी वर्करों को यह तोहफा दिया। सरकार ने इससे पहले उन्हें वेतनवृद्धि का तोहफा दिया था जिसके तहत आंगनबाड़ी वर्करों का वेतन 1000 से बढ़ाकर 7500 और हेल्पर का वेतन 500 से बढ़ाकर 3500 रुपये कर दिया गया था। मिनी आंगनबाड़ी वर्कर के मानदेय को 3250 से बढ़ाकर 4000 और मिड-डे मील बनाने वाली कुक के मानदेय को 1150 से बढ़ाकर 2500 रुपये किया जा चुका है। 1कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ‘आंगनबाड़ी सेंटर्स-इंफ्रास्ट्रक्चर स्टेटस रिपोर्ट एंड रिक्वायरमेंट एनालाइसेस’ नामक पुस्तक का भी विमोचन किया। हुड्डा ने उत्कृष्ट कार्यो के लिए 22 महिलाओं को सम्मानित किया। पूनम को 1 लाख रुपये का इंदिरा गांधी महिला शक्ति अवार्ड, मोहिंद्र कौर को 51 हजार रुपये का कल्पना चावला शौर्य अवार्ड, नीलम को 51 हजार रुपये का बहन शन्नो देवी पंचायती राज अवार्ड और शोभालाल को 21 हजार रुपये का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया।1 कमला दहिया, सुनील डबास, गीता, कृष्णा पूनिया, यशदीप कौर, कैप्टन पूनम सांगवान, कुमारी भानू गौड और हॉकी टीम की कैप्टन रितू रानी को वूमेन अचीवर अवार्ड दिया गया। कृष्णा देवी, कांता देवी तथा संतोष रानी को 5100 रुपये का आंगनबाड़ी वर्कर अवार्ड दिया गया। इसके अलावा रेनू, सुमन शर्मा, प्रोमिला देवी, सुनीता रानी, सुमन, सुमित्र देवी व ऊषा भंडारी को 5100 रुपये के विभिन्न पुरस्कार दिए गए। समारोह में समाज कल्याण एवं बाल विकास मंत्री गीता भुक्कल ने मुख्यमंत्री द्वारा महिला सशक्तीकरण के लिए किए गए कार्यो को गिनवाया। इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव अनीता यादव, विभाग की प्रधान सचिव शशि गुलाटी, आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष जगमती मलिक, विधायक आनंद सिंह दांगी और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार प्रो. वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे। 1‘रेडी टू इट, रेडी टू कुक’ योजना का लाभ जल्द 1 महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रधान सचिव शशि गुलाटी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों में ‘रेडी टू इट, रेडी टू कुक’ योजना के लिए टेंडर किए जा चुके हैं। इसके तहत बच्चों को पैक फूड के डिब्बे दिए जाएंगे। उनके अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों को खुद का भवन देने के लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2002 में एक योजना शुरू की थी जिसे 2005 में बंद कर दिया गया, लेकिन प्रदेश सरकार ने अपने स्तर पर इस योजना को चालू रखा और 187 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की। इस राशि से 3340 केंद्रों का निर्माण हो चुका है।सोनीपत की भानू गौड़ को वूमेन अचीवर्स अवार्ड सौंपते मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment