driver appointment


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
Photo: ज्वाइनिंग के लिए चाहिए दो फार्मेलिटी 
भूख हड़ताल करो, पब्लिक को परेशान मत करो 
हड़ताल के लिए सौंपी जिम्मेदारियां 
आरटीए ने किए ड्राइविंग लाइसेंस और सिविल सर्जन ने किया मेडिकल जारी, बस चलाने के बंदोबस्त में लगे रहे जीएम रोडवेज 
भास्कर न्यूजत्न जींद


हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की जिला कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान राजेंद्र सैनी ने की। बैठक में 21 से 23 जनवरी तक होने वाली 72 घंटे की राज्य व्यापी हड़ताल की तैयारियों की समीक्षा की गई। 
जिला प्रधान राजेंद्र सैनी ने कहा कि हड़ताल की तैयारी के लिए राज्य कमेटी के नेताओं के सात जत्थे अलग-अलग जिलों में दौरा कर रहे हैं। ताकि राज्य व्यापी हड़ताल में सभी कर्मचारियों को शामिल किया जा सके। इस अवसर पर नरवाना ब्लॉक के लिए टीमों का गठन किया गया। इसके नेतृत्व की जिम्मेदारी ब्रांच प्रधान इंद्र सिंह श्योकंद, उचाना ब्लॉक के नेतृत्व की जिम्मेदारी ब्रांच प्रधान धारा सिंह श्योकंद को सौंपी गई। 
इसी तरह सिंचाई विभाग के नरवाना का प्रधान रामभक्त गोस्वामी, बीएंडआर नरवाना का प्रधान सतपाल श्योकंद, जन स्वास्थ्य जींद का प्रधान चंद्रभान गिरि, सिंचाई विभाग जींद का प्रधान ओमप्रकाश सैनी को, जुलाना का प्रधान सतबीर अहलावत, सिंचाई विभाग जुलाना का प्रधान रघबीर सैनी को, बीएंडआर जींद का प्रधान रणबीर रजाना, ब्लॉक पिल्लूखेड़ा का सिंचाई विभाग का प्रधान दलबीर ढांडा को, ब्लॉक सफीदों में सिंचाई विभाग का प्रधान राय सिंह सैनी, सफीदों का प्रधान सतबीर को नियुक्त किया गया है। 
॥जींद रोडवेज की सभी बसें चलें इसके लिए हमारी पूरी तैयारी है। बीस के करीब नए ड्राइवरों की ज्वाइनिंग रविवार तक हो जाएगी। डेलीवेजिज पर लगे कंडक्टर्स की सूची बना ली गई है उन्हें डयूटी पर आने के लिए कह दिया गया है।इंटक का भी हमें पूरा सहयोग मिलेगा। हमारा प्रयास रहेगा कि यात्रियों को आवागमन के लिए बसें रोजाना की तरह ही उपलब्ध हों।किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए हम दिन रात तैयार रहेंगे। राहुल जैन, हरियाणा रोडवेज जीएम, जींद। 
रोडवेज में नए ड्राइवर की ज्वाइनिंग के लिए दो जरूरी फार्मेलिटी होती हैं। एक है चयनित उम्मीदवार का ड्राइविंग लाइसेंस की वेरीफिकेशन और दूसरा है फिटनेस मेडिकल। इन दोनों की व्यवस्था आज जिला प्रशासन की ओर से की गई। जीएम रोडवेज ने भास्कर को बताया कि ये लोग अपने मूल प्रमाणपत्रों के साथ पहुंचे हैं। आर टीए सुरेश कुमार चहल ने जींद से बने इन उम्मीदवारों के ड्राइविंग लाइसेंस वेरिफाई कर दिए हैं। सिविल सर्जन ने ज्वाइन करने वाले इन उम्मीदवारों के फिटनेस मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की है। सारी फार्मेलिटी पूरी कर ली गई हैं। 
जींद. नए ड्राइवरों को हाथों-हाथ नियुक्ति देने के लिए प्रक्रिया पूरी करवाते रोडवेज जीएम। 
पत्रकारों से बातचीत करते सभापा जिला संयोजक विजयपाल मघान व धूपसिंह कुंडू। 
जींद त्न सरकार और कर्मचारियों के बीच तालमेल न होने का खामियाजा पब्लिक को क्यों भुगतना पड़े, इसके लिए सभापा ने कर्मचारियों की प्रस्तावित हड़ताल को गलत ठहराया है। पार्टी के जिला संयोजक विजयपाल मघान ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कर्मचारियों का अपनी मांगों को लेकर आमजन का काम बाधित करना पूरी तरह से गलत है। इससे आम पब्लिक बुरी तरह से प्रभावित होगी। हड़ताल से आम लोगों को न तो बसों की सुविधा मिलेगी और न ही बिजली-पानी तो ऐसे में समस्या बढ़ेगी ही। इस मौके पर मेजर धूप सिंह कुंडू ने कहा कि सरकार को कर्मचारियों की जायज मांगों को मान लेना चाहिए। यदि कोई कर्मचारी संगठन नाजायज मांग उठाता है, तो उसे सरकार न मानें। सरकार व कर्मचारी पब्लिक की परेशानी को समझे। इस अवसर ताराचंद सैनी, कैप्टन भीम सिंह, जयभगवान रेढू, सबीर फौजी, अमित व प्रेम सिंह भी मौजूद रहे। 
अमरजीत सिंह मधोकत्न जींद 
प्रदेश के कर्मचारियों की प्रस्तावित हड़ताल से बसों का पहिया रुक जाने से ही अधिकतर आमजन को परेशानी होती है। सारी व्यवस्था और जनजीवन ठप होकर रह जाता है। इस बार ऐसा न हो पाए इसके लिए रोडवेज प्रबंधन सरकार द्वारा नए भर्ती किए गए अपने अमले के ड्राइवरों और कंडक्टरों से बसें चलवा कर लोगों को हड़ताल से होने वाली असुविधा से बचाने की तैयारी में लगा है। 
जिला रोडवेज प्रबंधन का भरसक प्रयास है कि बसें यथावत चलती रहें। शनिवार को छुट्टी के बावजूद भर्ती किए गए ड्राइवरों की नियुक्ति कराने की प्रक्रिया बदस्तूर जारी रही। रोडवेज के जिला प्रबंधन ने सभी चयनित ड्राइवर को फोन कर तत्काल उन्हें आज रिपोर्ट करने की हिदायत दे दी थी। इसलिए सुबह से ही यहां ज्वाइन करने वाले ड्राईवरों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। उन्हें हाथों हाथ नियुक्ति दी गई। डेली वेजिज पर तदर्थ रूप से लगे कंडक्टरों को आदेश दिए गए कि वे चूंकि कच्चे कर्मी हैं इसलिए उन्हें तो ड्यूटी पर आना ही होगा। 
हरियाणा रोडवेज के जींद जीएम राहुल जैन अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ देर शाम तक बस स्टैंड स्थित कार्यालय में बैठे रहे। जिले में बीस ऐसे नए ड्राइवरों को आज ज्वाइन कराया गया जिनका ड्राइविंग लाइसेंस जींद से बना है। उनके ड्राइविंग लाइसेंस की तस्दीक आर टीए ने करने में कोई देरी नहीं लगाई। कुछ नए उम्मीदवार रविवार को भी ज्वाइन कर सकते हैं। 
इंटक से भी मिलेंगे पेयर 
रोडवेज कर्मियों की एक यूनियन को हाल ही में सरकार ने मान्यता दी है। इसे सरकार समर्थक माना जाता है। इसलिए इस यूनियन से जुड़े कर्मियों के ड्राईवरों और कंडक्टरों के पेयर भी अपनी ड्यूटी करेंगे और बसें चलाएंगे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.