www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
एचटेट में पहले दिन नकल के 12 मामले पकड़े
: शनिवार को संचालित एचटेट लेवल-3 की परीक्षा में नकल करते 12 परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है। प्रदेश भर के 341 केंद्रों पर 103959 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।1अति-प्रभावी उड़नदस्तों ने केंद्रों की निगरानी करते हुए 12 मामले अनुचित साधन प्रयोग के दर्ज किए। बोर्ड की प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में 105 उड़नदस्तों ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उड़नदस्ते द्वारा हिसार के केंद्रों पर तथा बोर्ड सचिव के उड़नदस्ते द्वारा कैथल के परीक्षा केंद्रों पर छापे मारे गए, जहां परीक्षाएं शांत वातावरण में चल रही थी। 1उन्होंने बताया कि अंबाला में चार, गुड़गांव में चार तथा फ रीदाबाद, फतेहाबाद, कुरूक्षेत्र व पानीपत में नकल का एक-एक केस दर्ज किया गया। फतेहाबाद के भोडियाखेड़ा महिला कॉलेज में बने केंद्र में एक छात्र को मोबाइल पर नकल करते पकड़ा गया। भिवानी निवासी महाबीर ने चादर ओढ़ रखी थी। अंदर जाने से पहले तलाशी भी लगी गई थी। परीक्षा के दौरान तलाशी ली गई तो उसके अंडरवियर में मोबाइल मिला
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment