www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
17 को घोषित हो सकता है एचटेट का परिणाम
इंतजार की घड़ियां समाप्त बस अब केवल दो दिन बाद हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम सामने होगा। शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने इसकी संभावित तिथि 17 फरवरी निर्धारित की है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन इन दिनों एचटेट परिणाम घोषित करने की तैयारी में जुटा हुआ है। इस बार ज्यादा क्षमता के स्कैनर लगाए गए हैं। हालांकि संभावित तिथि 17 फरवरी निर्धारित की गई है। किसी कारणवश विलंब हुआ तो 18 फरवरी को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। 3.82 लाख भावी गुरुजी का भविष्य है दांव पर इस बार एचटेट के कुल 3 लाख 82 हजार 679 भावी शिक्षकों ने इस परीक्षा में भाग लिया है। पुरुषों से दोगुना है महिला परीक्षार्थी : इस बार एचटेट में पुरुषों की तुलना में दोगुना से ज्यादा महिला उम्मीदवार हैं। इनकी संख्या 2 लाख 50 हजार 188 है, जबकि पुरुषों की संख्या 1 लाख 32 हजार 491 है
Prt resut haryana cader kab ghosit hoga pls tell
ReplyDeletePrt ke result ki information ho to pls share
ReplyDelete