आगे बढ़ी कर्मचारियों के साथ सरकार की वार्ता

आगे बढ़ी कर्मचारियों के साथ सरकार की वार्ता
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : पिछले दिनों 72 घंटे की हड़ताल कर पूरे सरकारी तंत्र को ठप कर देने वाले कर्मचारियों के साथ राज्य सरकार अब 18 फरवरी को बातचीत का अगला दौर चलाएगी। बैठक के बाद ही कर्मचारी अगली रणनीति तय करेंगे।1कर्मचारियों की तालमेल कमेटी के सदस्य सुभाष लांबा व अमर सिंह यादव के मुताबिक पहले यह मीटिंग 15 फरवरी को होनी थी, जिसे बाद में 17 फरवरी को निश्चित किया गया था। अब इसे दोबारा री-शेडय़ूल कर 18 फरवरी को किया गया है। 1उल्लेखनीय है कि 21 से 23 जनवरी को प्रदेश के कर्मचारियांे ने 72 घंटे की हड़ताल की थी। इसके बाद 24 जनवरी को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी व सरकार के बीच बातचीत हुई थी। सुभाष लांबा व अमर यादव ने बताया कि 24 जनवरी की बैठक में सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियांे को पक्का करने के लिए तथा श्रम कानून को कड़ाई के साथ लागू करने के विषय पर कमेटी बनाई गई थी। इसी कड़ी में केंद्र के समान राज्य कर्मचारियांे को वेतनमान व मिनिस्ट्रीयल स्टाफ हरियाणा को पंजाब के समान वेतनमान देने की मांग का दोबारा अध्ययन करने का जिम्मा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एसएस ढिल्लो को सौंपा गया था।1उन्हांेने बताया कि नियमितीकरण व श्रम कानूनांे के मामलों के लिए बनी कमेटी की दो-दो बैठकें हो चुकी हैं। नियमितीकरण कमेटी 29 जुलाई, 2011 को अधिसूचित नियमितिकरण की नीति में कुछ बदलाव करने की बात कह रही है जबकि तालमेल कमेटी दो साल की सर्विस पूरी कर चुके सभी पार्ट टाइम व कच्चे कर्मचारियांे को बिना शर्त नियमित करने की मांग कर रही है। 1कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अगर 18 फरवरी को बैठक में सरकार ने उनकी मांगों का समाधान नहीं किया तो हरियाणा कर्मचारी तालमेल कमेटी एक बार फिर बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर हो सकती है। उन्हांेने 9 फरवरी से जंतर-मंतर नई दिल्ली में अतिथि अध्यापकांे के चल रहे आमरण अनशन का भी पुरजोर समर्थन करते हुए सरकार से आंदोलनरत शिक्षकों से बातचीत कर आमरण-अनशन समाप्त करवाने की मांग की।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.