www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
पीजीटी इतिहास में चार प्रश्नों के उत्तर नहीं हैं सही
लापरवाही :
उत्तर गलत तो कैसे पास हुआ ‘एचटेट’
सतीश चौहान, कुरुक्षेत्र 1हरियाणा विद्यालय बोर्ड ने बड़ी तैयारी के साथ एचटेट की परीक्षा ली, परीक्षार्थियों ने भी मुश्किलों में हजारों रुपये खर्च कर परीक्षा दी भी, लेकिन रिजल्ट बेहद ही खराब रहा। खराब रिजल्ट का कारण लोग परीक्षार्थियों को मान रहे हैं, लेकिन इसमें बोर्ड की गलती है। बोर्ड द्वारा लिए पीजीटी इतिहास की परीक्षा में तीन प्रश्नों के उत्तरों में गलती गई है। बोर्ड द्वारा जारी आनसर की में इसका खुलासा होता है। जबकि एक प्रश्न के सभी विकल्प गलत हैं। परीक्षार्थियों का आरोप है कि इससे हजारों परीक्षार्थियों को नुकसान उठाना पड़ा है। परीक्षार्थियों ने बोर्ड से इन प्रश्नों के उत्तर सही करने और उनके अतिरिक्त अंक देने की मांग की है। 1बोर्ड की ओर से 1 और 2 फरवरी को एचटेट की परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें केवल छह प्रतिशत ही रिजल्ट आ पाया है। परीक्षार्थियों का कहना है कि इसमें केवल परीक्षार्थियों की गलती नहीं है अलबत्ता बोर्ड ने भी कई प्रश्नों में उत्तरों को गलत दिया है। एचटेट की परीक्षा देने वाले प्रवीण और मनोज कुमार ने बताया कि बोर्ड की ओर से ली गई पीजीटी इतिहास की एचटेट के पेपर में एक प्रश्न के सभी विकल्प गलत हैं। 1परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा में प्रश्न नंबर आठ थर्सटन ने कितनी प्राथमिक क्षमताएं बनाई? इस प्रश्न के विकल्पों में 7, 3, 10 और 14 को विकल्पों में शामिल किया गया है जबकि सही उत्तर 9 है। वहीं छात्रों का कहना है कि तीन प्रश्नों के विकल्प तो सही हैं, लेकिन उनमें से गलत उत्तर को आनसर की में चुना गया है। इनमें प्रश्न संख्या 36 में जरा-ज़रा युगल का अर्थ बताना था। जिसमें सही उत्तर ऑप्शन नंबर ए है। जिसमें थोड़ा-बुढ़ापा ठीक है। जबकि बोर्ड ने ऑप्शन नंबर सी यानि बुढ़ापा-थोड़ा को सही दिखाया गया है। इसी प्रकार प्रश्न संख्या 49 में आप्शन ए अविवेकी को बताया गया है जबकि सही उत्तर आप्शन डी पतनशील है। प्रश्न संख्या 41 में चतुर्दश शब्द में समास का प्रकार बताना है। जिसमें द्वंद समास सही दिखाया गया है जबकि इसका सही उत्तर द्विगू समास है। प्रश्न संख्या 137 में मुगलकाल में किस भू-राजस्व व्यवस्था को टोडरमल बंदोबस्त के नाम से जाना जाता है? इसमें आप्शन जब्ती, बटाई, जरीब और कनकत दिया गया है। आनसर की में जब्ती को सही उत्तर बताया गया है जबकि इतिहास बताता है कि बटाई प्रणाली ही अकबर के शासन काल में टोडरमल ने शुरू की थी। जबकि जब्ती प्रथा को उन्होंने 1568 में बंद कर दिया था। जो शेरशाह सुरी ने शुरू की थी। परीक्षार्थियों ने बोर्ड के पास इसकी शिकायत भेजी है। परीक्षा में हजारों छात्र एक दो या फिर चार अंकों से फेल हुए हैं। ऐसे में चार प्रश्नों में बोर्ड ने ही गलती की है। ऐसे में छात्रों को पांच अंकों की ग्रेस दी जानी चाहिए।
Q-73 Set C PGT Computer Science
ReplyDeleteThe opposite word of Zenith are both Nadir as well as bottom.So these both should be correct.Jab bhi hum Antonym synonyms ki tyari krte he to 1 word ka bhut antonyms & Synonyms hote he To yha pr ye shi kyu ni hai.TO chech this I'm providing the links:
http://www.opposite-word.com/z/zenith
http://thesaurus.com/browse/zenith
http://www.english-for-students.com/Zenith.html
http://www.merriam-webster.com/thesaurus/zenith
http://www.collinsdictionary.com/dictionary/english-thesaurus/zenith
bottom galat kaise ho skta hai jbki dono same hai.
Oxford Advanced Learner’s Dictionary, 8th edition
Deletezenith
BrE / ˈzenɪθ /
NAmE / ˈzenɪθ /
noun
WORD ORIGIN
1 the highest point that the sun or moon reaches in the sky, directly above you
The sun rose towards its zenith.
2 ( formal ) the time when sth is strongest and most successful
peak
The rock band was at the zenith of its creative powers.
nadir
© Oxford University Press, 2010
jab bhi hum kisi competetive exam ke liye tyari krte h to 1 word ke 2-3 antonyms hote h aur mene zenith ke antonyms me nadir,bottom dono hi pade h jo exact opposite h.......
ReplyDeleteI think is question k bhi marks milne chahiye
Sir....smas wala ques thik h....usme dwandw hi ayega.....mane ache se consult kiya h....chaturdash me starting me numeric h iska mtlb ye ni h ki wo dwigu hi hoga.....dwandw sahi answer h sir...... Chaho to angutha lagwalo
ReplyDeletethnks for clarification...dwandw is right ans. not dwigu....
DeleteHTET 2014 ke history ke 5 que wrong hai enke grace marks milege kya ?
ReplyDeleteplease confirm the question of samas
ReplyDeleteplease check the shudh ashudh question / tell me the right option the words are gunjan, sangat, sanyasi and sanchaya
ReplyDelete