promotion from BEO to Dy DEO


August 2018:- 58 BEO promoted to Deputy DEO post 



----------------------------------------------------------------
February 2014:- 47 बीईओ को बनाया उप जिला शिक्षा अधिकारी
अतर सिंह सांगवान व हरविंदर कौर डिप्टी डीईओ पानीपत नियुक्त स्कूली शिक्षा विभाग ने उप जिला शिक्षा अधिकारी के रिक्त पदों पर नई नियुक्तियां की हैं। 47 डिप्टी डीईओ लगाए गए हैं। बीईओ के पद पर सालों से तैनात शिक्षा महकमे के अधिकारियों को पदोन्नति मिली है।1विद्यालय शिक्षा निदेशालय से शुक्रवार को एचईएस-2 कैडर में अधिकारियों को पदोन्नति दी गई। मुकेश कुमार को डिप्टी डीईओ नारनौल, सुशीला कुमारी को डीपीसी कम डिप्टी डीईओ भिवानी, कृष्ण सिहाग को डिप्टी डीईओ फतेहाबाद, सुशीला को डीपीसी कम डिप्टी डीईओ जींद, निर्मल रानी को डिप्टी डीईओ करनाल, उषा रानी को डिप्टी डीईओ सिरसा तथा भीम सेन को डिप्टी डीईओ रोहतक लगाया गया। चंद्रपाल दलाल को डिप्टी डीईओ झज्जर, बलदेव राज को डिप्टी डीईओ भिवानी, जीएसएसएस मुजेसर के प्रधानाचार्य मंजीत सिंह को डिप्टी डीईओ फरीदाबाद, भूप सिंह व जिले सिंह कालिया को डिप्टी डीईओ नारनौल तथा बृजेश कुमार को डिप्टी डीईओ रेवाड़ी लगाया गया।1पदोन्नति सूची में रामानंद यादव को डिप्टी डीईओ रेवाड़ी, हरविदंर कौर को डिप्टी डीईओ पानीपत, महिपाल पिलानिया को डिप्टी डीईओ भिवानी, मोहन लाल वर्मा को डिप्टी डीईओ करनाल, विरेंद्र सिंह को डीपीसी कम डिप्टी डीईओ झज्जर, देवेंद्र सिंह को डिप्टी डीईओ गुड़गांव, शशि कांता को डिप्टी डीईओ झज्जर, परमजीत कौर को डिप्टी डीईओ गुड़गांव, अरुण आसरी को डिप्टी डीईओ कुरुक्षेत्र, सुमन मुंजाल को डिप्टी डीईओ अंबाला व इसराना की बीईओ सुमित्र वर्मा को डिप्टी डीईओ रोहतक नियुक्त किया गया। सुनीता पंवार को डिप्टी डीईओ रोहतक, ओम प्रकाश को डिप्टी डीईओ हिसार, रविंद्र कुमार को डिप्टी डीईओ अंबाला व रूप कुमारी को सहायक निदेशक (प्रशासन) डीजीईई लगाया गया। रमेशचंद्र को डिप्टी डीईओ मेवात, हरिपाल सिंह को डिप्टी डीईओ सोनीपत, अजीत सिंह को डिप्टी डीईओ यमुनानगर, सुरेंद्र कुमार को डिप्टी डीईओ सिरसा, देवेंद्र सिंह को डिप्टी डीईओ हिसार, उर्मिला बांगर को डिप्टी डीईओ पंचकूला, नमिता को डिप्टी डीईओ कुरुक्षेत्र, दिलजीत सिंह को डिप्टी डीईओ सोनीपत, देलचंद को डीपीसी कम डिप्टी डीईओ फरीदाबाद, ईश्वर सिंह को डिप्टी डीईओ कुरुक्षेत्र और इंदिरा बेनीवाल व निरुपमा कृष्ण को यूटी प्रशासन में डिप्टी नियुक्त किया गया। 1शिक्षा निदेशालय से जारी सूची में सतनाम सिंह को डिप्टी डीईओ कैथल, बलवान सिंह को डिप्टी डीईओ जींद, अतर सिंह सांगवान को डिप्टी डीईओ पानीपत, मुकेश कुमार को डीपीसी कम डिप्टी डीईओ गुड़गांव, देविंदर सिंह को डिप्टी डीईओ हिसार, शमशेर सिंह को डिप्टी डीईओ कैथल तथा उर्मिला को डिप्टी डीईओ पंचकूला लगाया गया।
पदभार संभाला1पानीपत : बीईओ से डिप्टी डीईओ के पद पर पदोन्नत हुए अतर सिंह सांगवान ने शुक्रवार को तीसरे पहर पदभार संभाल लिया। डीईओ कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है। दैनिक जागरण से बातचीत में सांगवान ने बताया कि 2 नवंबर 1978 को साइंस मास्टर के रूप में शैक्षणिक करियर की शुरुआत की। 5 जुलाई 1997 को हरियाणा लोक सेवा आयोग से सीधे मुख्याध्यापक पद पर पदोन्नत किया गया। 22 अक्टूबर 2002 को इसी तरह प्रधानाचार्य बनाया गया। 3 अप्रैल 2012 को खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में पदोन्नति मिली। जनवरी 2014 में समालखा बीईओ के पद पर तबादला कर दिया गया। निदेशालय से आदेश जारी होते ही उन्होंने पानीपत डीईओ कार्यालय में ज्वाइन कर लिया। विभाग में दो साल तक सेवा देंगे





No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age