www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
तबादला नीति से शिक्षक खफा
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के राज्य प्रधान विनोद ठाकरान व महासचिव दीपक गोस्वामी ने सरकार व शिक्षा विभाग पर प्राथमिक शिक्षकों की अनदेखी का आरोप लगाया है और शीघ्र ही एक बड़ा आंदोलन करने की रणनीति का ऐलान किया है।
राज्य महासचिव दीपक गोस्वामी ने बताया कि संघ पिछले कई वर्षो से अंतरजिला स्थानान्तरण नीति को लेकर संघर्षरत्त है। 25 जुलाई 2013 को वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव ने एक बैठक में लिखित रूप में आश्वासन भी दिया था कि अंतरजिला स्थानान्तरण नीति को सैशन के खत्म होने से पहले ही लागू कर दिया जाएगा लेकिन 7 मास बीतने के बाद भी अभी तक सरकार व विभाग की ओर से किसी भी प्रकार की पहल नहीं हुई है। इससे प्राथमिक शिक्षकों में काफ ी रोष है।
इसके अलावा सरकार ने विभाग को स्कूलों को मर्ज करने के जो आदेश दिए हैं, संघ उसकी कठोर शब्दों में निंदा करता है क्योंकि इससे सैंकड़ों की संख्या में प्राथमिक शिक्षकों के पद सरपल्स हो जाएंगे।
इसके अलावा संघ की मुख्य मांगे जैसे पदौन्नति के समय एचटेट की शर्त को समाप्त करना, 50 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता, प्राथमिक स्तर के स्कूलों में मूलभुत सुविधाओं की कमी आदि को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ जल्द ही एक बड़ा आंदोलन करने जा रहा है।
उन्होंने बताया कि राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही शिक्षा मंत्री से इस मामले में मिलेगा अगर सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गई तो मार्च मास में बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाया जायेगा।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment