मौलिक शिक्षा महानिदेशक से मिले मास्टर


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
मौलिक शिक्षा महानिदेशक से मिले मास्टर
हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर 19 दिसंबर 2013 को शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए निर्णयों को लागू करने की मांग की। विदित है कि एसोसिएशन का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मौलिक शिक्षा महानिदेशक डी. सुरेश व माध्यमिक शिक्षा की अतिरिक्त निदेशक गीता भारती से मिला। गुरुवार को जारी प्रेस बयान में प्रदेश अध्यक्ष रमेश मलिक व राज्य वित्त सचिव आर्य संजय ने बताया कि विभाग की तालमेल शाखा के अधिकारियों ने 22 फरवरी तक कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही है। सहमति बनी थी कि यदि टीजीटी अध्यापक उसी विषय में एमए पास हैं, जो उसके पास स्नातक स्तर पर था, तो उसे पीजीटी पदोन्नति का पात्र माना जाएगा। अतिरिक्त निदेशक शिक्षा भारती ने कहा कि पीजीटी पदों पर पदोन्नति के लिए आवेदन डाक द्वारा भेजा जा सकता है, बशर्ते आवेदन 25 फरवरी तक निदेशालय में पहुंच जाएं। प्रतिनिधिमंडल में नरेंद्र शर्मा, वीरेंद्र खर्ब, रमेश राठी आदि रहे

1 comment:

  1. Mane B.A....(pol.sci.,geog.) Me ..or Bed.(s.s.,eng.)me ki hai kya mai ...sociology me M.A...karke ..promotion pa sakta hu...plz tell.....

    ReplyDelete

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.