एचटेट इंतजामों की खुली पोल


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

एचटेट इंतजामों की खुली पोल



जागरण न्यूज नेटवर्क, पानीपत : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा ‘एचटेट’ के दूसरे दिन प्रदेशभर में अफरातफरी का माहौल रहा। रविवार को सैकड़ों परीक्षार्थी अव्यवस्था के चलते केंद्रों पर देरी से पहुंचे जिस कारण वे परीक्षा नहीं दे सके। वहीं, यमुनानगर में तीन व कुरुक्षेत्र में दो और कैथल में एक परीक्षार्थी नकल करते पकड़ा गया। अंबाला में एक परीक्षार्थी को दूसरे की जगह परीक्षा देते दबोच लिया गया।1प्रशासन ने लगभग सभी जगह परीक्षा के सफल संचालन के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर कैमरे लगाने के साथ ही पुलिस द्वारा चेकिंग कर परीक्षार्थियों को सेंटर में घुसने दिया जा रहा था। इसके बावजूद कई जगह नकल के मामले सामने आए। यमुनानगर जिले में तीन नकलची पकड़े गए जिनकी पहचान सफीदों निवासी विकास, इसराना निवासी विक्की और समालखा निवासी नौशाद के रूप में हुई है। यहां 38 परीक्षा केंद्रों पर 11780 ने गुरु जी बनने के लिए परीक्षा दी। कुरुक्षेत्र में परीक्षा केंद्र ब्लाक दो के कमरा नबंर 303 से एक छात्र की जुराब से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। हिसार जिले के मनजीत नामक इस परीक्षार्थी से बरामद मोबाइल फोन में कुछ प्रश्नों के उत्तर भी थे। वहीं, अग्रेसन पब्लिक स्कूल में किरण बाला को अपनी ननद रितू निवासी नरवाना की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। यहां सुबह के सत्र में 19 व शाम के सत्र में 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर 310-310 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। अंबाला में 78 परीक्षा केंद्रों में कुल 24,156 परीक्षार्थियों ने लेवल एक और लेवल दो की परीक्षा दी। साथ ही मुलाना में एक नकलची को पकड़ा गया है। रमेश कुमार बरवाला ने अपनी जगह पर हिसार निवासी हरिपाल सिंह को मुलाना यूनिवर्सिटी केंद्र में परीक्षा देने के भेजा हुआ था। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। 1कैथल में करीब 2244 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। यहां सुबह से ही परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचने लगे थे। सुबह के समय धुंध व ठंड होने के कारण वह मुश्किल से परीक्षा केंद्र तक पहुंच पाए। सुबह के सत्र में महिलाएं तो परीक्षा केंद्र में बैठ गईं, लेकिन उनके मासूम बच्चे पिता की गोद में कभी रोते तो कभी खेलते हुए दिखाई दिए। जींद में रोडवेज के कुप्रबंधन का खामियाजा परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ा। यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला व करनाल जाने के लिए परीक्षार्थी सुबह साढ़े चार बजे ही बस स्टैंड पर पहुंचना शुरू हो गए थे। जगाधरी व यमुनानगर के लिए 17, करनाल के लिए 12 व अंबाला के लिए दो बस सिर्फ एचटेट उम्मीदवारों के लिए भेजी गईं। इसके बावजूद बसों की संख्या कम पड़ गई।1जागरण न्यूज नेटवर्क, पानीपत : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा ‘एचटेट’ के दूसरे दिन प्रदेशभर में अफरातफरी का माहौल रहा। रविवार को सैकड़ों परीक्षार्थी अव्यवस्था के चलते केंद्रों पर देरी से पहुंचे जिस कारण वे परीक्षा नहीं दे सके। वहीं, यमुनानगर में तीन व कुरुक्षेत्र में दो और कैथल में एक परीक्षार्थी नकल करते पकड़ा गया। अंबाला में एक परीक्षार्थी को दूसरे की जगह परीक्षा देते दबोच लिया गया।1प्रशासन ने लगभग सभी जगह परीक्षा के सफल संचालन के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर कैमरे लगाने के साथ ही पुलिस द्वारा चेकिंग कर परीक्षार्थियों को सेंटर में घुसने दिया जा रहा था। इसके बावजूद कई जगह नकल के मामले सामने आए। यमुनानगर जिले में तीन नकलची पकड़े गए जिनकी पहचान सफीदों निवासी विकास, इसराना निवासी विक्की और समालखा निवासी नौशाद के रूप में हुई है। यहां 38 परीक्षा केंद्रों पर 11780 ने गुरु जी बनने के लिए परीक्षा दी। कुरुक्षेत्र में परीक्षा केंद्र ब्लाक दो के कमरा नबंर 303 से एक छात्र की जुराब से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। हिसार जिले के मनजीत नामक इस परीक्षार्थी से बरामद मोबाइल फोन में कुछ प्रश्नों के उत्तर भी थे। वहीं, अग्रेसन पब्लिक स्कूल में किरण बाला को अपनी ननद रितू निवासी नरवाना की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। यहां सुबह के सत्र में 19 व शाम के सत्र में 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर 310-310 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। अंबाला में 78 परीक्षा केंद्रों में कुल 24,156 परीक्षार्थियों ने लेवल एक और लेवल दो की परीक्षा दी। साथ ही मुलाना में एक नकलची को पकड़ा गया है। रमेश कुमार बरवाला ने अपनी जगह पर हिसार निवासी हरिपाल सिंह को मुलाना यूनिवर्सिटी केंद्र में परीक्षा देने के भेजा हुआ था। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। 1कैथल में करीब 2244 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। यहां सुबह से ही परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचने लगे थे। सुबह के समय धुंध व ठंड होने के कारण वह मुश्किल से परीक्षा केंद्र तक पहुंच पाए। सुबह के सत्र में महिलाएं तो परीक्षा केंद्र में बैठ गईं, लेकिन उनके मासूम बच्चे पिता की गोद में कभी रोते तो कभी खेलते हुए दिखाई दिए। जींद में रोडवेज के कुप्रबंधन का खामियाजा परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ा। यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला व करनाल जाने के लिए परीक्षार्थी सुबह साढ़े चार बजे ही बस स्टैंड पर पहुंचना शुरू हो गए थे। जगाधरी व यमुनानगर के लिए 17, करनाल के लिए 12 व अंबाला के लिए दो बस सिर्फ एचटेट उम्मीदवारों के लिए भेजी गईं। इसके बावजूद बसों की संख्या कम पड़ गई।1

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.