www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
दुनिया की शीर्ष 100 यूनिवर्सिटी में भारत की एक भी नहीं
अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की बादशाहद कायम
लंदन, प्रेट्र : दुनियाभर के शिक्षाविदों को प्रभावित करने में फिर भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों को असफलता हाथ लगी है। विश्व की शीर्ष 100 यूनिवर्सिटी में एक भी भारतीय विश्वविद्यालय नहीं है जबकि अमेरिकी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी शीर्ष स्थान पर फिर काबिज हुई है।1टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) मैगजीन की सालाना 2014 ‘वल्र्ड रेपुटेशन रैंकिंग’ सूची गुरुवार को जारी की गई।1इसमें एक बार फिर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को पहला स्थान मिला है। इसके बाद मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) है जबकि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी तीसरे, यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज चौथे, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड पांचवें और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बार्कले छठे स्थान पर है
dear sir.delhi university h 97 position pr.india ki ek he university h world top 100 universities m
ReplyDelete