CBSE will introduce new online courses in 2014-15


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
 सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) नए सत्र 2014-15 से ऑनलाइन कोर्स चालू करने जा रहा है। वेबसाइट पर एनिमेशन, ऑडियो, वीडियो क्लिपिंग की मदद से बच्चों को विषय के बारे में बेहतर समझ विकसित करने में मदद मिलेगी।
स्कूलों को मिले सर्कुलर के अनुसार प्रयोग के तौर पर पहले चरण में कक्षा 9वीं और 11वीं के एक-एक विषय को ही लिया जा रहा है। शिक्षकों और छात्रों के फीडबैक के आधार पर योजना को 10वीं और 12वीं कक्षाओं में लागू करने और बाकी विषयों को शामिल करने के बारे में फैसला होगा। सीबीएसई की कोशिश वोकेशनल कोर्स को भी ऑनलाइन करने की है।

इसके पीछे मंशा यही है कि घर बैठे छात्र पारंपरिक कोर्स के अलावा रोजगारोन्मुखी विषयों की पढ़ाई कर पाएं। इस बदलाव से पालकों को भी मदद मिलेगी।
डीटीएच से सीए की पढ़ाई
नई दिल्ली त्न देश में चार्टड एकाउंटेंट की पढ़ाई करने वाले दस लाख छात्र डीटीएच सेवा के जरिए भी पढ़ाई कर सकेंगे। डीटीएच पर कक्षाएं १५ अगस्त से शुरू होंगी। सभी डीटीएच पर यह सेवा मिलेगी। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.